विजिलेंस की टीम ने मारी रेड, रिश्वत मांगने के आरोप में प्रिंसिपल व एसआई सहित तीन गिरफ्तार

गुरुग्राम। विजिलेंस की टीम ने वीरवार को रिश्वत मांगने के आरोप में अलग-अलग जगह रेड करते हुए एक प्रिंसिपल व एसआई सहित तीन को गिरफ्तार किया है। शिक्षा विभाग के एक प्रिंसिपल को स्कूलों में डेस्क सप्लाई काम दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है। जबकि एसआई ने एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके अलावा बिजली मीटर लगाने के नाम पर लाइनमैन को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी रामपाल धनखड़, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर व एक प्रिंसिपल की गिरफ्तारी हो चुकी है। रिमांड के बाद जिला शिक्षा अधिकारी समेत सभी अधिकारियों को जेल भेजा जा चुका है।
गत तीन जनवरी को विजिलेंस की टीम ने 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने व 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में नूंह के जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी शिक्षा अधिकारी दो लाख रुपए पहले ही रिश्वत के ले चुका था। विजिलेंस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता से जिला नूंह के स्कूलों में डेस्क सप्लाई का काम दिलाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। इस मामले में विजिलेंस की टीम ने वीरवार को चाहलका स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल रमेश कुमार को गिरफ्तार किया है। रमेश कुमार प्रिंसिपल ने स्कूल का सामान सप्लाई करने के लिए खरीद के आदेश शिकायतकर्ता के पक्ष में करने की एवज में कमीशन के रूप में रिश्वत मांगने का आरोप है।
तीस हजार लेते एसआई काबू:
नूंह जिला के थाना पिनगवां में तैनात सब इंस्पेक्टर भरतपाल को भी गुडग़ांव विजिलेंस की टीम ने 30 हजार रुपए की रश्वित लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर भरतपाल ने शिकायतकर्ता से आरोपी की गिरफ्तारी की ऐवज में 30 हजार रुपए की रश्वित मांगी। जिस पर शिकायतकर्ता को पाउडर लगे नोट देकर आरोपी को दिए और विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार:
इसके अलावा गुडग़ांव विजिलेंस की टीम ने रेवाड़ी में बिजली मीटर लगाने के नाम पर लाइनमैन को 15 सौ रुपए की रश्वित लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी लाइनमैन संजय शर्मा सर्राफा बाजार स्थित दुकान पर बिजली मीटर लगाने की ऐवज में 15 सौ रुपए मांग रहा था। टीम ने मौके पर छापेमारी कर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS