Gurugram : घर में काम करने वाली नाबालिग नौकरानी के साथ हैवानियत

Gurugram : घर में काम करने वाली नाबालिग नौकरानी के साथ हैवानियत
X
  • पिछले 4 माह से की जा रही मारपीट, न्यूड वीडियो बनाने का आरोप
  • पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच

Gurugram : सेक्टर-57 में एक महिला द्वारा घर में काम करने वाली करीब 15 साल की किशोरी से हैवानियत की गई। महिला ने बच्ची के साथ मारपीट करने के अलावा उसकी न्यूड वीडियो भी बना ली। महिला पिछले चार माह से बच्ची पर अत्याचार करती आ रही है। शिकायत मिलने पर सेक्टर 51 महिला थाना पुलिस बच्ची को मेडिकल जांच के लिए लेकर गई। मजिस्ट्रेट के सामने बयान होने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

तिगरा गांव में माली का काम करने वाले बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी 15 साल की बेटी सेक्टर-57 स्थित एक मकान में पिछले छह माह से काम करती है। वहीं उनकी पत्नी भी दूसरे घर में काम करती है। शुरु के दो महीने तक तो सब ठीक ठाक चला। लेकिन बीते 4 महीने से बच्ची के साथ मारपीट और नग्न अवस्था में वीडियो बनाने का आरोप है। बच्ची से उसके परिजनों द्वारा फोन पर बात भी नहीं करने दिया जा रहा था। बच्ची ने बताया कि उसको फर्श पर सुलाया जाता और बाल खींचने के साथ बुरी तरह से मारपीट की जाती। बच्ची को जब नीचे भी लेकर जाना होता था तो उसे अपने साथ लेकर जाते थे ताकि वह घर से भाग ना सके। बच्ची की मां ने दूसरे घर पर जानकारी दी तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद शुक्रवार को उस घर से बच्ची को लेकर आए। शिकायत मिलने पर सेक्टर 51 महिला थाना पुलिस बच्ची को मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रही है। मजिस्ट्रेट के सामने बयान होने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Sonipat : ठंड लगने के कारण धरनारत बुजुर्ग की हालत हुई खराब

Tags

Next Story