Gurugram : मुंबई साइबर क्राईम का एसीपी बताकर महिला से लाखों की ठगी

Gurugram : मानेसर साइबर थाना एरिया में मुंबई साइबर क्राईम का एसीपी बताकर महिला से छह लाख रुपए ठग लिए। महिला को पहले कस्टम विभाग में उसका कोरियर हिरासत में लेने की बात कही गई। इसके बाद उसे साइबर क्राईम स्टेशन की कॉल पर कनेक्ट कर उसके बैंक अकाउंट में अवैध लेनदेन करने की बात कहकर डराया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छनबीन शुरु कर दी है।
गुरुग्राम के डीएलएफ न्यू टाउन हाइट्स में रहने वाली मोनिका रानी ने कहा कि बीती 6 सितम्बर को उसके पास एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि उसके कोरियर को मुंबई कस्टम विभाग ने हिरासत में ले लिया है। महिला ने जब कहा कि उसका कोई भी कोरियर नहीं है तो फोन करने वाले ने उसे शिकायत दर्ज करने का सुझाव दिया। फोनकर्ता ने यह भी कहा कि वह इस कॉल को साइबर क्राईम में ट्रांस्फर कर रहा है। महिला की सहमति पर उसने कॉल ट्रांसफर की और दूसरी ओर से बात करने वाले ने स्वयं को एएसआई बताया। तथाकथित एएसआई ने महिला से कहा कि उसके बैंक अकाउंट से अवैध लेन देन किया गया है। इसके लिए एएसआई ने स्काइप कॉल के जरिए साइबर क्राईम मुंबई डिवीजन के साथ बात कराने की बात कही।
इसके बाद महिला से तथाकथित एसीपी साइबर क्राईम के साथ बात कराई गई। एसीपी ने महिला से कहा कि उसकी पब्लिक आईडी अवैध धन हस्तांतरण से जुड़ी है, इसलिए आरबीआई को उसके अकाउंट की धनराशि को वैलिड करना जरूरी है, जिसकी एवज में महिला ने अपने खाते में जमा करीब छह लाख रुपए की पूरी राशि दो बार में उनके बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। महिला को आश्वासन दिया गया कि उसकी पूरी राशि वेरिफिकेशन के बाद आधे घंटे में वापिस आ जाएगी। महिला ने एक घंटे बाद स्थिति की जांच करने के लिए चैट पर पिंग किया तो उन्होंने तुरंत चैट पर सांझा किए गए सभी मैसेज डिलीट कर दिए। जिस पर महिला को समझ में आ गया कि उसके साथ ठगी की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
यह भी पढ़ें - Ambala : गृहमंत्री अनिल विज का ओएसडी बनकर भाजपा नेता ने ठगे 27 लाख
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS