Gurugram : वाशिंग मशीन की रिपेयरिंग के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

Gurugram : वाशिंग मशीन की रिपेयरिंग के नाम पर महिला से लाखों की ठगी
X
कंपनी के सर्विस सेंटर पर वाशिंग मशीन की रिपेयरिंग करने के नाम पर महिला से 8 लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Gurugram : मानेसर थाना एरिया में कंपनी के सर्विस सेंटर पर वाशिंग मशीन की रिपेयरिंग करने के नाम पर महिला से 8 लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

नरवाना जींद की रहने वाली जूली ने बताया कि उनकी वाशिंग मशीन खराब हो गई थी। इसे ठीक कराने के लिए उन्होंने वर्लपूल कंपनी के सर्विस सेंटर का ऑनलाइन नंबर निकाला। कॉल करने के बाद कथित कंपनी के अधिकारी ने उनसे 5 रुपए की पेमेंट करने के लिए कहा। आरोप है कि पांच रुपए की पेमेंट करने के बाद आरोपी ने उन्हें एक लिंक भेजा, जिसके बाद उनके फोन को हैक कर लिया और उनके बैंक खाते से तीन ट्रांजेक्शन के जरिए 8 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। यह रुपए एयू स्मॉल बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Karnal : पति ने चाकू मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, लोगों ने पकड़ा आरोपी

Tags

Next Story