Gurugram : फ्लैट बेचने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

Gurugram : फ्लैट बेचने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी
X
राजेंद्रा पार्क थाना एरिया में फ्लैट बेचने के नाम पर युवक से 2 लाख 70 हजार रुपए की ठगी की गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

Gurugram : राजेंद्रा पार्क थाना एरिया में फ्लैट बेचने के नाम पर युवक से 2 लाख 70 हजार रुपए की ठगी की गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में निजित चक्रवर्ती ने कहा कि वह गुरुग्राम के मारुतीकुंज स्थित श्रीराम एंक्लेव में रहता है। उसने राजेंद्रा पार्क में बनाए जा रहे परितोष होम्स में बनाए जा रहे फ्लैट के लिए राजेंद्रा पार्क के मनोज मिश्रा व लक्ष्मण विहार के अवधेश कुमार शुक्ला से संपर्क किया। उन्होंने एक फ्लैट बेचने के लिए 27 लाख रुपए में सौदा किया, जिसमें आरोपियों ने 10 फीसदी अग्रिम बुकिंग के नाम 2 लाख 70 हजार रुपए ले लिए। बाकी की रकम रजिस्ट्री कराने के समय देने को कहा गया। लेकिन अब आरोपी ना तो उसे फ्लैट दे रहे हैं और ना ही उसके रुपए लौटा रहे हैं। निजित चक्रवर्ती ने जब अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों का कहना है कि सरकार ने रजिस्ट्री करना बंद किया हुआ है। रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें -Narnaul : कनीना-कोसली सड़क मार्ग पर विद्यार्थियों व यात्रियों की संख्या के सामने छोटी पड़ी मिनी बस

Tags

Next Story