Gurugram : सिर में चोट मारकर युवक की हत्या, खंडहर में मिला शव

Gurugram : रेलवे माल गोदाम के पास बने खंडहर में मिले शव को लेकर पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि 30 वर्षीय युवक की हत्या सिर में चोट मारकर की गई थी। दस दिन पहले माल गोदाम के पास बने खंडहर में 30 साल के अज्ञात युवक का शव मिला था। जीआरपी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या व सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया है।
एएसआई महेश ने बताया कि दस दिन पहले उनके पास सूचना आई कि माल गोदाम के पास से बदबू आ रही है। पुलिस टीम जब मौके पर निरीक्षण करने पहुंची तो उन्हें एक क्षत-विक्षत शव मिला, जो काफी पुराना हो चुका था। जिसे पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस रखवाया गया। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को अब मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जीआरपी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या व सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी जीआरपी बाबू लाल ने बताया कि शव की पहचान के लिए आस-पास के क्षेत्र में इश्तहार लगवाया गया है। साथ ही मिसिंग के मामलों से मिलान कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Kaithal : 2 बहनों के इकलौते भाई अरविंद की अमेरिका में गोली मारकर हत्या
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS