Gurugram : दोस्त के घर पहुंचे युवक को बनाया बंधक, हड़पे लाखों

Gurugram : डीएलएफ फेज-3 एरिया में दोस्त के घर पहुंंचे युवक को बंधक बनाकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और युवक के कपड़े उतारकर लाखों रुपए बैंक खाते से ट्रांसफर कर लिए। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने अपने भाई को सारी बात बताई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में मनीष कुमार कुशवाहा ने बताया कि वह गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार में रहता है और एक निजी कंपनी में कार्यरत है। 11 अक्टूबर को उसकी दोस्ती फोन के जरिए एक युवक से हुई। सांय करीब सात बजे युवक ने उसे अपने कमरे पर यू ब्लॉक डीएलएफ में बुलाया। जैसे ही वह उसके कमरे में घुसा तो तीन युवक आए और उसे बंधक बनाते हुए मोबाइल फोन छीन लिया। मोबाइल छीनने वाला युवक वहां से चला गया और दो युवक उसकी निगरानी करते रहे। इसके बाद उन युवकों ने उसके सारे कपड़े उतार दिए और उसे डरा धमकाकर उसके मोबाइल का पासवर्ड पूछ लिया। इसके बाद बैंक खाते से करीब 2 लाख 96 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। आरोपियों ने उन्हें करीब पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा। रात करीब 12 बजे उसका मोबाइल देकर उसे छोड़ दिया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद वह अपने भाई के पास दिल्ली चला गया और आपबीती बताई। पीड़ित ने अपने भाई के साथ थाने में जाकर शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS