Gurugram : रोड पर युवकों ने की मारपीट, वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल

Gurugram : रोड पर युवकों ने की मारपीट, वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल
X
कार सवार युवकों ने ऑफिस से घर की ओर जा रहे युवक से मारपीट की। साथ ही मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

Gurugram : सेक्टर-9ए थाना एरिया में कार सवार युवकों ने ऑफिस से घर की ओर जा रहे युवक से मारपीट की। साथ ही मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

मुकेश कुमार ने बताया कि वह यहां देवीलाल कॉलोनी में रहता है। वह और उसका दोस्त अमन बीती देर सांय ऑफिस से घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच सामने से एक सिलेरियो गाड़ी उनकी तरफ आकर रुकी, जिसमें से दो युवक उतरे और मुकेश कुमार को जबरन रोकते हुए बदतमीजी करने लगे। मुकेश ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। जबकि अमन उसे छुडवा रहा था तो आरोपियों ने उसे भी एक ओर हटा दिया। इनमें से एक युवक आनंद ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहीं मुकेश की जेब में रखे रुपये निकाल लिए और फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

यह भी पढ़े - Kurukshetra : एमएसपी पर खरीद की मांग को लेकर महापंचायत, हजारों में जुटे किसान





Tags

Next Story