आरएएफ जवान के परिवार को हैकर कर रहा परेशान, पढ़ें पूरा मामला

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए हर वक्त तत्पर रहने वाला रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) का एक जवान इन दिनों गंभीर मानसिक परेशानी से गुजर रहा है। उड़ीसा का यह जवान घर से मीलों दूर होकर यहां बहादुरगढ़ में किसान आंदोलन के चलते सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं, वहीं गांव में इसका परिवार संकट में हैं। किसी शातिर ने परिवार के मोबाइल हैक कर लिए हैं और अश्लील व धमकी भरे मैसेज भेज रहा है। शातिर की इस हरकत के कारण बेटी की पढ़ाई भी बाधित हो गई है। परिवार पर आए इस संकट के चलते जवान मानसिक तनाव से गुजर रहा है। अब इसकी शिकायत पर बहादुरगढ़ सेक्टर-6 थाने में जीरो एफआईआर दर्ज हुई है।
दरअसल, उड़ीसा के भद्रक जिले के निवासी एक शख्स सीआरपीएफ में एएसआई हैं। इनकी ड्यूटी सीआरपीएफ की रेपिड एक्शन फोर्स में चल रही है। किसान आंदोलन के चलते फिलहाल बहादुरगढ़ इलाके में ये अपने साथी जवानों के साथ तैनात हैं। किसी शातिर ने पत्नी, बेटी व इनके मोबाइल हैक कर लिए हैं। मोबाइल हैक कर शातिर इनकों व इनके परिचितों को अश्लील मैसेज भेज रहा है। पत्नी की फोटो एडिट कर इधर-उधर फैला रहा है। वहीं आठ वर्षीय बेटी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल कर रहा है। शातिर हैकर ने बेटी के स्कूल व्हाट्सएप ग्रुप में भी अश्लील मैसेज भेज दिए। जिस कारण बच्ची को ऑनलाइन क्लास से बाहर किया जा चुका है। पिछले करीब एक महीने से यह सिलसिला चल रहा है।
जवान की पत्नी ने उड़ीसा के भद्रक थाने में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वहां की पुलिस की अनदेखी और शातिर की करतूत के कारण जवान व इसका परिवार गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रहा है। परिवार टूट रहा है। मानसिक तनाव के बीच इधर सुरक्षा का जिम्मा संभाले जवान ने दुखी होकर बहादुरगढ़ के एक वकीन नवीन सिंगल से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की। इसके बाद सेक्टर-6 थाने में शिकायत दी। आरएएफ जवान ने पुलिस से गुहार लगाई है कि मामले में उपयुक्त कार्रवाई कर आरोपित को पकड़ा जाए, ताकि उसके परिवार की मुश्किलें दूर हों। बहादुरगढ़ पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिवक्ता नवीन सिंगल ने कहा कि देश व देशवासियों की सुरक्षा के लिए एक जवान अपना पूरा जीवन लगा देता है। खुद के परिवार से दूर रहता है। इस तरह की वारदातें होती हैं तो जवानों का मनोबल टूटता है। पुलिस को मामले में गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS