फोन करवाना पड़ा मंहगा : बाइक सवार युवकों ने ट्रैक्टर चालक से छीने रुपये

हरिभूमि न्यूज.जींद। गांव धमतान साहिब के निकट बीती रात बाइक सवार दो युवकों ने ट्रैक्टर चालक से 95 हजार रुपए की नकदी को छीन लिया और फरार हो गए। गढ़ी थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना छपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव कापसा जिला सीतापुर यूपी निवासी वीरपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव भुल्लन पंजाब से पराली की गांठ में भर कर ट्रैक्टर ट्राली से कैथल ले जाता है। बीती देर शाम वह अपने सहयोगी सहदेव के साथ 95 हजार की नगदी लेकर कैथल से ट्रैक्टर ट्राली लेकर भुल्लन के लिए रवाना हुआ था। गांव धमतान साहिब के निकट ट्राली में पंचर हो गया। जिस पर वह पेट्रोल पंप के निकट टायर में पंचर लगवाने के लिए चला गया। इसी बीच बाइक सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और कहीं पर कॉल करने के लिए उससे मोबाइल फोन ले लिया। दोनों युवक दुकानों के पीछे की तरफ चले गए। जिस पर फोन लेने के लिए वह उन युवकों के पास पहुंच गया। दोनों लड़कों ने उसे दबोच लिया और उससे 95 हजार की नकदी को छीन लिया। जिसके बाद दोनों युवक बाइक लेकर फरार हो गए। जिसकी सूचना ट्रैक्टर चालक वीरपाल ने गढ़ी थाना पुलिस तथा अपने ट्रैक्टर मालिक को दी। बाद में पुलिस ने दोनों बाइक सवार संदिग्ध युवकों की तलाश भी की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। गढ़ी थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक वीरपाल की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना छपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गढ़ी थाना के जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया की ट्रैक्टर चालक की शिकायत पर फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS