हैफेड ने किसानों के लिए तैयार किया गेंहू का बीज, इन जगहों पर मिलेगा

हैफेड ने किसानों के लिए तैयार किया गेंहू का बीज, इन जगहों पर मिलेगा
X
यह बीज प्रदेश के सहकारी विपणन समितियों और पैक्स के बिक्त्री केन्द्रों पर रियायती दरों पर उपलब्ध रहेगा। यह बीज हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित 1,000 रुपये प्रति 40 किलो बैग की दर से किसानों को दिया जाए

हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों के लिए अच्छी गुणवत्ता का गेंहू का बीज तैयार किया है। हैफेड द्वारा तैयार किया गया यह बीज प्रदेश के सहकारी विपणन समितियों और पैक्स के बिक्त्री केन्द्रों पर रियायती दरों पर उपलब्ध रहेगा।

हैफेड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान रबी सीजन के दौरान किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले प्रमाणित गेहूं का बीज रियायती दरों पर उपलब्ध करवाने के लिए हैफेड ने 58218 क्विंटल बीज तैयार किया है। यह बीज हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित 1,000 रुपये प्रति 40 किलो बैग की दर से किसानों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में सहकारी विपणन समितियों और पैक्स के आउटलेट्स पर हैफेड के ब्रांड गेहूं की वैरायटी 'डब्लूएच-1105', 'एचडी-3086', 'एचडी-2967', 'एचडी-3226' और 'डब्लूएच-1124' बिक्री के लिए उपलब्ध है।

प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड ने गनौर में 4 टन प्रति घंटे की उत्पादन क्षमता के साथ अपना बीज प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि हैफेड ने गुणवत्ता युक्त प्रमाणित गेहूं के बीज का उत्पादन करने के लिए हर साल बीज उत्पादन कार्यक्त्रम शुरू किया हुआ है। उन्होंने राज्य के किसानों से अनुरोध किया कि वे गेंहू का प्रमाणित बीज राज्य सरकार की सहकारी विपणन समितियों और पैक्स के बिक्त्री केन्द्रों से खरीदें ताकि उनकी फसल का उत्पादन बेहतर हो।

Tags

Next Story