हैफेड 15 मार्च से शुरू करेगा सरसों की खरीद, अभी एमएसपी से 500 रुपये कम है भाव

हैफेड 15 मार्च से शुरू करेगा सरसों की खरीद, अभी एमएसपी से 500 रुपये कम है भाव
X
सरसों की सरकारी खरीद हैफेड 15 मार्च से शुरू कर रही है जबकि इससे पूर्व सरसों की खरीद 28 मार्च से की जानी थी। माना जा रहा है कि सरकारी खरीद शुरू होते ही सरसों के दाम बढ़ सकते हैं।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद।अनाज मण्डियों में सरसों की आवक शुरू हो गई है। अभी तक सरसों की सरकारी खरीद शुरू न होने से सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य से करीब 500 रुपये प्रति क्विंटल कम बिक रहा है। सरसों की सरकारी खरीद हैफेड 15 मार्च से शुरू कर रही है जबकि इससे पूर्व सरसों की खरीद 28 मार्च से की जानी थी। माना जा रहा है कि सरकारी खरीद शुरू होते ही सरसों के दाम बढ़ सकते हैं।

दो वर्ष पूर्व सरसों के दाम 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल को पार कर गए थे। तब किसानों का मोह सरसों के प्रति बढ़ गया था। पिछली बार जिले में 22 हजार हैक्टेयर भूमि में सरसों की बिजाई हुई थी, जो इस बार बढ़कर 25 हजार हैक्टेयर तक पहुंच गई है। सरकार ने भी सरसों का एमएसपी इस बार 400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया है। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 45 हजार किसानों में से 8 हजार किसान सरसों के है, जिन्होंने सरसों बेचने के लिए पंजीकरण करवा रखा है। अब किसान जब मंडियों में फसल ला रहे हैं तो सरसों के भाव एमएसपी से कम मिल रहे हैं। ऐसे में किसानों को उम्मीद हैं कि सरकारी खरीद शुरू होते ही सरसों के दाम बढ़ेंगे। फिलहाल जिले की भूना व भट्टू मण्डी में सरसों बिक रही है। सरकारी खरीद के लिए भी यही दो केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। फतेहाबाद अनाज मण्डी को सरसों की खरीद के लिए व्यापार मंडल प्रधान ने सरकार को पत्र लिखा है ताकि फतेहाबाद अनाज मण्डी में भी सरसों की सरकारी खरीद हो सके।

भट्टू मण्डी में सरसों लेकर आए किसान रामस्वरूप ने बताया कि अभी उसकी सरसों के दाम 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। सरसों की ढेरियों में नमी बताकर भाव कम लगाया जा रहा है। अगर सरकार सरसों की खरीद करती तो इसके भाव अच्छे मिलते। डीएमईओ राहुल कुण्डू ने कहा है कि हमने सरसों की सरकारी खरीद एजेंसियों को सरसों की खरीद के लिए पत्र लिखा है। इस बार तेज गर्मी पड़ने से सरसों की आवक पहले से जल्दी आ गई है। किसानों को परेशानी न हो, इसके लिए अगले हफ्ते से खरीद शुरू हो जाएगी।

15 मार्च से सरसों की खरीद शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस बारे हैफेड को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपये है, जिस पर सरसों की सरकारी खरीद होगी। उन्हें पता चला है कि इस बार जल्दी आवक होने से व्यापारी कम दामों पर सरसों खरीद रहे हैं, इसलिए हैफेड अब 28 मार्च की बजाय 15 मार्च से सरसों की खरीद शुरू करेगी। -जेपी दलाल, कृषिमंत्री

Tags

Next Story