कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, देखें आगे कैसा रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि तथा तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है। नारनौल में ओलावृष्टि तथा प्रदेश के अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई है। मौसम में आए बदलाव के चलते दिन के पारा में गिरावट आई है। दिनभर तेज हवाओं के चलने के कारण शाम को ठंडक महसूस की गई। उधर, मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी व हल्की बारिश की संभावना जताई है।
जानकारी के अनुसार फरवरी के अंत तथा मार्च की शुरुआत में प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम पारा तेज से बढ़ रहा था। इस सप्ताह प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दी। इसके चलते 7 व 8 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। वर्तमान में एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बृहस्पतिवार की सायं से मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छाए गए। गरज चमक और तेज हवाओं के साथ प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। पिछले 24 घंटे में हिसार, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, जींद, सोनीपत, यमुनानगर, झज्जर, नारनौल, रोहतक आदि में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई है। नारनौल एरिया में ओलावृष्टि भी हुई है।
24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान व जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है, जिसके आगे बढ़ने की संभावना व एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बनने से अगले 24 घंटे में गरज चमक व हवाओं के साथ प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी व हल्की बारिश के आसार है। उन्होंने कहा कि 14 मार्च को भी मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। इसके बाद 15 मार्च से मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS