इतनी महंगी कटिंग करवाते हैं ये ऊंट, सुनकर लोग बोले - इतने में 5 साल तक कट जाएं हमारे बाल

इतनी महंगी कटिंग करवाते हैं ये ऊंट, सुनकर लोग बोले - इतने में 5 साल तक कट जाएं हमारे बाल
X
भिवानी पशु मेले में आए किसी ऊंट के मालिक ने अपने ऊंट के बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए तीन हजार रुपये खर्च कर रखे हैं तो किसी ने पांच हजार रुपये। बालों की कटिंग करवाने के बाद जो डिजाइन ऊंट की बॉडी पर बने हुए हैं वो दूर से देखने पर टैटू जैसे लग रहे हैं तथा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

आपने आज तक जितनी भी बार कटिंग करवाई होंगी तो उसके लिए हेयर सैलून संचालक को ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये दिए होंगे लेकिन अगर आपकी कटिंग होने के बाद हेयर सैलून संचालक आपसे पांच हजार रुपये मांगे तो आप हेयर सैलून संचालक का मुहं ताकते हुए नजर आएंगे। ऐसा ही कुछ हो रहा है राज्य स्तरीय पशु-प्रदर्शनी मेले में अपनी स्टाइलिश कटिंग करवा कर पहुंचे ऊंटों की कटिंग के रेट सुनकर।

फैशन के नाम पर ऊंटों की करवाई गई स्टाइलिश हेयर कटिंग लोगों को अपनी तरफ आकर्षित तो कर रही है लेकिन जब उस कटिंग के रेट पूछे जा रहे हैं तो लोगों के मुहं से एक ही बात निकल रही है इतने रुपये में तो हम पांच साल कटिंग करवा लेंगे। किसी ऊंट के मालिक ने अपने ऊंट के बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए तीन हजार रुपये खर्च कर रखे हैं तो किसी ने पांच हजार रुपये। बालों की कटिंग करवाने के बाद जो डिजाइन ऊंट की बॉडी पर बने हुए हैं वो दूर से देखने पर टैटू जैसे लग रहे हैं तथा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। एक तो ऊंट की ऊंचाई ऊंची उपर से स्टाइलिश कटिंग सोने पर सुहागे जैसा काम कर रही है।

मेलों के दौरान करवाई जाती है स्टाइलिश कटिंग

ऊंटों को लेकर मेले में पहुंचे ऊंट मालिकों ने बताया कि एक बार ऊंट की कटिंग करवाने के लिए उन्हें तीन से पांच हजार रुपये खर्च उठाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यह कटिंग अक्सर उसी दौरान करवाई जाती है जब कोई प्रतियोगिता या मेले का आयोजन होता है। उन्होंने बताया कि कटिंग में दो से तीन दिन का समय लगता है क्योंकि ऊंट बार बार हिलता रहता है इसलिए कटिंग करने वालों को खास ध्यान रखना पड़ता है ताकि जो डिजाइन बना रहे हैं वो खराब न हो जाए। उन्होंने बताया कि अपने ऊंटों को अपने बच्चों की तरह रखते हैं।

बच्चे बोले- ऊंट भी बनवा रहे टैटू

मेले में शनिवार को पहुंचे स्कूली बच्चों ने जब ऊंटों की कटिंग देखी तो बोले की आजकल तो ऊंट भी टैटू बनवाने लग गए हैं। इस पर उनके साथ उपस्थित स्टॉफ सदस्यों ने बताया कि यह टैटू नहीं बनाया गया है बल्कि स्टाइलिश कटिंग करवाई गई है। इस पर बच्चे एक दूसरे का मुहं ताकने लगे तथा कहने लगे कि ऐसी कटिंग तो हम भी एक बार अवश्य करवाएंगे।

Tags

Next Story