सरकारी स्कूलों में 29 सितंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाएं : विद्यार्थियों को 90 मिनट के भीतर 23 प्रश्न हल करने होंगे

सरकारी स्कूलों में 29 सितंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाएं : विद्यार्थियों को 90 मिनट के भीतर 23 प्रश्न हल करने होंगे
X
पहली से पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं नहीं होंगी। लेकिन स्कूल शिक्षा निदेशालय मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) के अंतर्गत पहली से पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए स्कृल से राज्य स्तर तक की गिनती और पहाड़े प्रतियोगिता कराने जा रहा है।

बहादुरगढ़। राजकीय स्कूलों में 29 सितंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग की ओर से छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक की डेटशीट पहले ही जारी की जा चुकी है। अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को 90 मिनट के भीतर 23 प्रश्न हल करने होंगे। जबकि पहली से पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं नहीं होंगी। लेकिन स्कूल शिक्षा निदेशालय मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) के अंतर्गत पहली से पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए स्कृल से राज्य स्तर तक की गिनती और पहाड़े प्रतियोगिता कराने जा रहा है।

एफएलएन कार्यक्रम के जिला संयोजक सुदर्शन पूनिया के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से एक महीना पहले डेटशीट जारी कर दी गई थी। छठी से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं 23 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होंगी। जबकि 9वीं और 10वीं की परीक्षाएं 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होंगी। इसके अलावा 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं 23 सितंबर से 13 अक्टूबर तक चलेंगी। इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें कुल 23 प्रश्न होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा।

सुदर्शन पूनिया के अनुसार विगत वर्षों के दौरान स्कूलों में पहाड़ों पर ध्यान नहीं देने के कारण विद्यार्थी मेंटल मैथ और वैदिक गणित जैसे कौशल में पिछड़ रहे थे। जबकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुपालना में पाठ्यचर्चा में अनेक बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में राज्य के स्कूलों में पहली से पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए गिनती और पहाड़ों की प्रतियोगिता कराने का फैसला लिया गया है। ये प्रतियोगिताएं कक्षावार स्कूल से राज्य स्तर तक होंगी। इसकी तैयारी के लिए 15 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। स्कूल स्तर पर अक्टूबर, कलस्टर स्तर पर 2 से 14 नवंबर तक, खंड स्तर पर 22 से 30 नवंबर तक, जिला स्तर पर 1 से 15 दिसंबर और राज्य स्तर पर 16 से 31 दिसंबर तक प्रतियोगिताएं होंगी।



Tags

Next Story