गुरुग्राम में बंद मकान में मिले हैंड ग्रेनेड व घातक हथियार, जांच के बाद मचा हड़कंप

हरिभूमि न्यूज : गुरुग्राम
सेक्टर-31 में स्थित एक मकान में हैंड ग्रेनेड व अन्य घातक हथियार मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। पुलिस ने मकान के टायलेट से कई बमों के साथ दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। जबकि, अन्य हथियारों की तलाश जारी है। वहीं समीप ही पार्क में गड्ढे खोदकर बमों को डिफ्यूज किया जा रहा है। बमों को डिफ्यूज करने से पहले सडक़ को खाली कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है ।
Acting on a tip off by a source , Gurgaon Police raided house no p- 12 SEC 31 and found two hand grenades, and two polythene bags - one filled with 15 MK 90 practice Grenada and other with one Bicait Strip and 43 empty cartridges has also been recovered .
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) March 1, 2022
मंगलवार सुबह पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि सेक्टर-31 के एक बंद मकान में बम और अन्य खतरनाक हथियार रख हुए हैं। जिसके बाद पुलिस प्रशासन सकते में आ गया और पुलिस अधिकारी, डाग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मकान के टायलेट से कई बम के साथ दो हैंड ग्रेनेट बरामद किए। जबकि, अन्य हथियारों की तलाश जारी है। फिलहाल एसीपी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर है और पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजीव देसवाल ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है। इस घर के मालिक रविंद्र अग्रवाल दिल्ली के पंजाबी बाग के रहने वाले हैं। हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद इसकी सूचना एनएसजी को दी गई है। काफी समय से बंद इस घर में कई और बम और हैंड ग्रेनेड सहित कई प्रकार के हथियार होने की आशंका जताई जा रही है। बम निरोधक दस्ता फिलहाल छानबीन कर रहा है। पुलिस ने मकान के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है, इलाके से सभी वाहनों को डायवर्ट कर दिया है और राहगीरों की आवाजाही भी रोक दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS