गुरुग्राम में बंद मकान में मिले हैंड ग्रेनेड व घातक हथियार, जांच के बाद मचा हड़कंप

गुरुग्राम में बंद मकान में मिले हैंड ग्रेनेड व घातक हथियार, जांच के बाद मचा हड़कंप
X
पुलिस ने मकान के टायलेट से कई बम के साथ दो हैंड ग्रेनेट बरामद किए। जबकि, अन्य हथियारों की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है ।

हरिभूमि न्यूज : गुरुग्राम

सेक्टर-31 में स्थित एक मकान में हैंड ग्रेनेड व अन्य घातक हथियार मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। पुलिस ने मकान के टायलेट से कई बमों के साथ दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। जबकि, अन्य हथियारों की तलाश जारी है। वहीं समीप ही पार्क में गड्ढे खोदकर बमों को डिफ्यूज किया जा रहा है। बमों को डिफ्यूज करने से पहले सडक़ को खाली कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है ।

मंगलवार सुबह पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि सेक्टर-31 के एक बंद मकान में बम और अन्य खतरनाक हथियार रख हुए हैं। जिसके बाद पुलिस प्रशासन सकते में आ गया और पुलिस अधिकारी, डाग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मकान के टायलेट से कई बम के साथ दो हैंड ग्रेनेट बरामद किए। जबकि, अन्य हथियारों की तलाश जारी है। फिलहाल एसीपी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर है और पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजीव देसवाल ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है। इस घर के मालिक रविंद्र अग्रवाल दिल्ली के पंजाबी बाग के रहने वाले हैं। हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद इसकी सूचना एनएसजी को दी गई है। काफी समय से बंद इस घर में कई और बम और हैंड ग्रेनेड सहित कई प्रकार के हथियार होने की आशंका जताई जा रही है। बम निरोधक दस्ता फिलहाल छानबीन कर रहा है। पुलिस ने मकान के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है, इलाके से सभी वाहनों को डायवर्ट कर दिया है और राहगीरों की आवाजाही भी रोक दी गई है।

Tags

Next Story