Handicapped लोगों के काम की खबर, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Handicapped लोगों के काम की खबर, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन
X
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत यूडीआईडी प्रोजेक्ट के तहत जिला की सीएचसी/पीएचसी/एसडीएच में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर 20 जून से 15 जुलाई तक चलेंगे।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिव्यांगजनों का अब यूडीआईडी पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत यूडीआईडी प्रोजेक्ट के तहत जिला की सीएचसी/पीएचसी/एसडीएच में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर 20 जून से 15 जुलाई तक चलेंगे। विभाग द्वारा इन शिविरों का शेड्यूल तैयार कर दिया गया है। यूडीआईडी प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों के लिए एक सार्वभौमिक आईडी और विकलांगता प्रमाण-पत्र प्रदान करना है ताकि उनको सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशान न हो।

यह जानकारी देते हुए भिवानी के सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि यूडीआईडी प्रोजेक्ट के तहत विकलांगों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविरों का आयोजन कर एक यूनिक आईडी और उनका प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। दिव्यांगजन सशक्तिरण विभाग द्वारा यूडीआईडी पोर्टल का उपयोग करके दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। इसके लिए शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा यह कार्य किया जाएगा। इसी कड़ी में 20 जून को तोशाम स्थित एसडीएच तोशाम में लगाया जाएगा। सीएचसी लोहारू में 24 जून को, एसडीएच बवानीखेड़ा में 27 जून को, सीएचसी मानहेरू में एक जुलाई को, सीएचसी धनाना में चार जुलाई को, सीएचसी कैरू में आठ जुलाई को, सीएचसी जमालपुर में 11 जुलाई को तथा 15 जुलाई को बहल में शिविर का आयोजन किया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि दिव्यांग पहचान पत्र जारी होने के बाद इसे परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जाएगा। भिवानी में करीब 13 हजार दिव्यांगजनों का पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है। भिवानी जिला प्रदेश में पॉयलेट प्रोजेक्ट के तौर पर चुने गए तीन जिलों में शामिल है।

Tags

Next Story