झज्जर : संदिग्ध हालात में दिव्यांग व्यक्ति की मौत, सड़क पर पड़ा मिला शव

झज्जर : संदिग्ध हालात में दिव्यांग व्यक्ति की मौत, सड़क पर पड़ा मिला शव
X
बुधवार को जांच के दौरान मृतक की पहचान मातनहेल निवासी कृष्ण पुत्र धर्मपाल के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

झज्जर : मातनहेल-छुछकवास रोड पर मंगलवार की रात्रि हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत पर हो गई। मृतक का सर जमीन में लगने के कारण फटा हुआ था। मामले के जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि उन्हें मंगलवार की रात करीब ढाई बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की लाश मातनहेल से छुछकवास मार्ग पर सड़क पर लहू-लुुहान अवस्था में पड़ी है।

सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल पहुंचाया। रात का समय होने के चलते उस दौरान शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। बाद में बुधवार को जांच के दौरान मृतक की पहचान मातनहेल निवासी कृष्ण पुत्र धर्मपाल के तौर पर हुई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि करीब 35 वर्षीय कृष्ण शारीरिक रूप से दिव्यांग था। इसी के चलते मातनहेल-छुछकवास रोड पर बनी एक खराद की दुकान पर बैठकर ही अपना अधिकांश समय व्यतीत करता था। परिजनों का कहना है कि शायद रोड क्रास करते समय किसी पशुु ने उसे टक्कर मार दी। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। इस संबंध में मृतक के भतीजे के बयान पर इत्तिफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है। बुधवार को पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Tags

Next Story