Hansi : भारत आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 2 काबू

- एक एलईडी, 6 मोबाइल फोन और 50 हजार रुपए की नगदी बरामद
- पुलिस दोनों आरोपियों से कर रही है पूछताछ
Hansi : सीआईए की टीम ने अहमदाबाद में आयोजित भारत आस्ट्रेलिया के फाइनल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे दो युवकों को काबू किया। पकड़े गए दोनों आरोपितों की पहचान कृष्णा कालोनी निवासी शंकर व हिसार चुंगी निवासी गौरव मिगलानी के रूप में हुई। सीआईए की टीम ने पकड़े गए दोनों आरोपितों के पास से एक एलईडी, 6 मोबाइल फोन और 50 हजार रुपए की नगदी बरामद की। उन्होंने दोनों के खिलाफ सट्टा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में सीआईए में तैनात एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि वह क्राइम जांच पड़ताल हेतु काली देवी मंदिर चौक पर मौजूद था। इस दौरान गुप्त सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि हिसार चुंगी के समीप शंकर के मकान में दो व्यक्ति अहमदाबाद में चल रहे भारत आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का काम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर जब उन्होंने बताए गए मकान पर दबिश दी तो मकान के उपर बने एक कमरे में बैड पर बैठे शंकर व गौरव टीवी पर प्रसारित क्रिकेट मैच को देखकर सट्टा लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि दबिश के दौरान दोनों आरोपितों के पास से एक एलईडी, 6 मोबाइल फोन, एक टैब तथा 50 हजार रुपए की नगदी, एक नोटबुक बरामद हुई। पुलिस मामले में दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें - Jakhal : आमजन को मित्र बनकर सुविधाएं देगी पुलिस© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS