Hansi : पेटवाड़ डिस्टीब्यूटरी की पटरी पर खेल रहे 2 मासूम नहर में गिरे

Hansi : पेटवाड़ डिस्टीब्यूटरी की पटरी पर खेल रहे 2 मासूम नहर में गिरे
X
  • एक को बचाया, दूसरा नहर के तेज बहाव में बह गया
  • प्रशासन ने बच्चे की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

Hansi : गांव कुंभा में मंगलवार दोपहर बाद पेटवाड़ डिस्टीब्यूटरी की पटरी पर खेल रहे दो मासूम पैर फिसलने से नहर में जा गिरे। बच्चों को नहर में गिरता देख पास ही खेतों में काम कर रहे परिजनों ने नहर में छलांग लगाकर एक मासूम को बचा लिया, लेकिन दूसरा मासूम पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर बास थाना प्रभारी मंदीप सिंह पुलिस बल व दमकल विभाग तथा गोताखोरों की टीम के साथ नहर पर पहुंचे और बच्चे की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस व दमकल टीम मासूम की तलाश में जुटे हुए है।

बास थाना प्रभारी मंदीप ने बताया कि बिहार के जिला सहरसा के गांव सुखरोल निवासी कुंदन राम व बिहार के ही दरभंगा जिला के गांव जगरावा निवासी आजाद सिंह परिवार सहित गांव कुंभा में मेहनत मजदूरी व जीरी की कटाई के लिए आए हुए थे और नहर किनारे बने एक कमरे में रह रहे थे। मंगलवार को दोनों परिवारों के सदस्य पेटवाड़ डिस्टीब्यूटरी के समीप खेतों में जीरी कटाई के कार्य में लगे हुए थे और कुंदन राम का 4 वर्षीय पुत्र मनसुख तथा आजाद का 5 वर्षीय राजन कमरे के बाहर खेल रहे थे और दोनों बच्चे खेलते हुए पेटवाड़ डिस्टीब्यूटरी की पटरी पर पहुंच गए, जहां दोनों पैर फिसलने से नहर में जा गिरे। बच्चों को नहर में गिरता देख परिवार के सदस्य नहर की और दौड़े तथा नहर में छलांग लगा कर 4 वर्षीय मनसुख को बचाने में कामयाब हो गए परन्तु पानी का बहाव तेज होने के चलते 5 वर्षीय राजन का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद परिजनों व खेत मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्चे की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। वहीं 4 वर्षीय मनसुख को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल भर्ती करवाया है जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें - Karnal : सुआ मारकर युवक की हत्या करने वाले 2 आरोपी काबू

Tags

Next Story