Hansi : डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में 2 युवकों पर हमला, जमकर की तोड़फोड़

Hansi : डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में 2 युवकों पर हमला, जमकर की तोड़फोड़
X
  • बर्थ-डे पार्टी में डीजे लेकर गए थे पुठ्ठी समैण गांव में युवक
  • पुरानी रंजिश के चलते युवकों के साथ की गई मारपीट

Hansi : बास गांव के समीप गांव पुठ्ठी समैण में जन्मदिन की पार्टी में डीजे बजा रहे दो युवकों पर करीब एक दर्जन युवकों ने हमला कर दिया। हमले के पीछे एक साल पहले हुए विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। हमले में घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन डीजे मालिक सुरेंद्र ने बताया कि वह और उसका साथी सन्नी शुक्रवार रात को पुठ्ठी समैण गांव में एक बर्थ-डे कार्यक्रम में डीजे बजाने के लिए गए हुए थे। जब वह डीजे बजा रहे थे तो अचानक 10-12 युवकों ने उन पर हमला कर दिया। सुरेंद्र ने बताया कि सन्नी का एक साल पहले उसके स्कूल के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया था। इसके बाद कल मौका पाते ही उन्हीं युवकों ने अपने दोस्तों को बुला कर सुरेंद्र और सन्नी पर हमला कर दिया। सभी युवकों के पास हथियार थे। हथियारों के बल पहले तो मुझे और सन्नी को बुरी तरह पीटा और उसके बाद उनके डीजे को भी तोड़ डाला। डीजे गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद फिर सभी युवक मौके से फरार हो गए। हमला करने वाले युवक पुठ्ठी समैण गांव के ही रहने वाले थे। उसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Sonipat : नाबालिग के साथ 3 लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म


Tags

Next Story