Hansi : रेकी कर हत्या की योजना बना रहे 4 आरोपी काबू

Hansi : हांसी सीआईए -2 की टीम ने रेकी कर हत्या करने की योजना बनाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जमावड़ी निवासी अजय उर्फ अजेडी व अनूप तथा रामपुरा निवासी भगता व साहिल उर्फ भेड्डू के रूप में हुई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष चन्द्र ने बताया कि पुलिस ने 3 अगस्त को भारी मात्रा में अवैध पिस्तौल व कारतूस के साथ जमावड़ी निवासी प्रमोद उर्फ रजत, नवदीप उर्फ अंकुर को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए दोनों आरोपी हिसार निवासी संजू यादव की हत्या करने के लिए उसकी रेकी कर रहे थे। उनकी जानकारी से ही पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को काबू किया। पुलिस ने आरोपियोंं को कोर्ट में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जाएगी। वहीं जमावड़ी निवासी अनूप को जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS