Hansi : राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ी ने मारी ट्राली में टक्कर, 7 लोग घायल

- कनाडा जा रहे बेटे को एयरपोर्ट छोड़ कर वापस मानसा जा रहे थे परिजन
- हादसे में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में करवाया भर्ती
Hansi : राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रामायण टोल प्लाजा के समीप सोमवार सुबह एक कार ने ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। ट्राली में टक्कर लगने से स्कार्पियों गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में सवार पांचों व्यक्ति घायल हो गए। राहगीरों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को मौके पर बुलाया और पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को कार से निकाल कर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। हिसार अस्पताल में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पंजाब के मानसा निवासी दलजीत सिंह परिवार सहित कनाडा जा रहे अपने बेटे को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था और रात करीब एक बजे बेटे को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ कर वापस मानसा जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी डीपीएस स्कूल के समीप पहुंची तो गाड़ी चालक गगनदीप को नींद की झपकी आ गई और उनकी गाड़ी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार 20 वर्षीय जोत, 55 वर्षीय दलजीत, 50 वर्षीय वीरपाल पत्नी दलजीत, 23 वर्षीय शालू, 44 वर्षीय हरजीत कौर, 45 वर्षीय जसवीर सिंह तथा ड्राइवर गगनदीप घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से सभी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। पुलिस ने घायलों के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी।
यह भी पढ़ें - Kurukshetra : रंजिश के चलते दिनदहाड़े युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS