Hansi : सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट कर छीनी नकदी, फोड़ा सिर

Hansi : सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट कर छीनी नकदी, फोड़ा सिर
X
  • आरोपी ने सब्जी विक्रेता से घर जाते समय रास्ता रोक शराब पीने के लिए मांगे थे रुपए
  • रुपए देने से मना करने पर दोस्तों के साथ मिलकर सिर फोड़ा, जेब से पैसे निकाल हुए फरार

Hansi : सिसाय पुल के समीप स्थित पटेल चौक के पास बीती रात एक सब्जी विक्रेता के साथ 3 युवकों ने मारपीट कर उसकी जेब में रखे 3720 रुपए निकाल लिए। साथ ही उसका सिर फोड़कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित सब्जी विक्रेता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस (Police) ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

राधे श्याम ने बताया कि वह पटेल चौक पर सब्जी बेचने का काम करता है। वीरवार रात करीब साढ़े 9 बजे वह दुकान बंद करके पैदल ही अपने घर जा रहा था कि रास्ते में समाधा रोड निवासी चेतन ने उसका रास्ता रोक कर शराब पीने के लिए रुपए मांगे। लेकिन उसने उसे रुपए देने से मना कर दिया। रुपए देने से मना किए जाने पर चेतन ने उसके साथ हाथापाई व छीना-छपटी शुरू कर दी। राधेश्याम ने बताया कि उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर राहगीरों ने उसे छुड़वा दिया, जिसके बाद वह पास में स्थित प्रदीप दुध वाले की दुकान पर जाकर बैठ गया। राधेश्याम ने बताया कि करीब 10 मिनट बाद चेतन, जस्सू तथा एक अन्य युवक मोटर साइकिल पर सवार होकर वहां आए और तीनों ने मिलकर उसे दुकान से बाहर खींच लिया व अपने साथ लेकर आए डंडों से उस पर हमला करते हुए सिर फोड़ दिया। जबरदस्ती उसकी पेंट की जेब में रखे 3720 रुपए निकाल लिए और उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। उसने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Hansi : ढाणा कलां में आग लगने से फटा सिलेंडर, धमाके साथ टूटी मकान की दीवार

Tags

Next Story