Hansi : नगर परिषद में सीएम फ्लाइंग का छापा, 13 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

- शहर की सफाई व्यवस्था व भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही टीम
- टीम ने रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेजी
Hansi : नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक साल में तीसरी बार छापा मारा। सीएम फ्लांईग की टीम में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ मोहन लाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। सीएम फ्लांईग टीम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था व भ्रष्टाचार से संबंधित मामले की जांच की जा रही है। टीम ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचते ही सबसे पहले स्टाफ के हाजिरी रजिस्टर की जांच की, जिसमें सफाई कर्मचारियों सहित विभिन्न विभागों के 13 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। वहीं 6 कमर्चारी छुट्टी पर मिले। जबकि अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। वहीं सीएम फ्लांईग की रेड के चलते ही नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मच गया और अनुपस्थित कर्मचारियों को कार्यालय में मौजूद कर्मचारी फोन पर सीएम फ्लाइंग रेड की सूचना देते नजर आए।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने नगर परिषद में शहर की सफाई को लेकर लगाए गए टेंडर के रिकॉर्ड व भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की जांच की। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हांसी एसडीओ मोहन लाल ने बताया कि सीएम फ्लांईग की टीम को शहर में लचर सफाई व्यवस्था की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते सीएम फ्लांईग टीम ने सफाई व्यवस्था को लेकर लगाए गए टेंडरों की फाइलों व शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण व डंपिंग स्टेशन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था में लगाए गए वाहनों की बुक चैक की गई। सीएम फ्लांईग की टीम को वाहनों की बुक चैक की तो लाॅग बुक में साल 2023 में कोई इंट्री नहीं मिली। जिसको लेकर सफाई निरीक्षक संजय सिंह व सफाई दरोगा प्रेम सिंह से लिखित में जवाब मांगा गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट मोहन लाल ने बताया कि अभी जांच चल रही है और जांच में जो भी कमियां पाई जाएंगी, उनकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। रेड में सीएम फ्लाइंग से एएसआई राकेश कुमार उपस्थित रहे।
वहीं ईओ राजाराम ने बताया कि सीएम उड़न दस्ते की टीम नगर परिषद के द्वारा शहर की सफाई के लिए लगाए गए टैंडरों के रिकार्ड की जांच कर रही है। सीएम फ्लांईग टीम द्वारा हम से जो भी रिकॉर्ड हमसे मांगा गया है वो रिकॉर्ड टीम को उपलब्ध करवा दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि सीएम फ्लांईग की रेड के दौरान विभिन्न विंगों व सफाई कर्मचारियों सहित 13 कर्मचारी अनुपस्थित तथा 6 कर्मचारी छुट्टी पर थे। इनके अलावा सभी कर्मचारी अपने कार्यालय व अपनी पर ड्यूटी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर व्यक्ति से हड़पे लाखों रुपए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS