Hansi : ढाणा कलां में आग लगने से फटा सिलेंडर, धमाके साथ टूटी मकान की दीवार

Hansi : ढाणा कलां में आग लगने से फटा सिलेंडर, धमाके साथ टूटी मकान की दीवार
X
  • मकान की दीवार तोड़ तालाब में पहुंचा सिलेंडर, हादसे से पड़ोस के मकानों में भी हुआ नुकसान
  • घर के सामान सहित बेटी की शादी के लिए एकत्रित किया गया सामान जलकर राख
  • आगजनी की घटना के समय खेत में गया हुआ था पूरा परिवार

Hansi : राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाणा कलां गांव में वीरवार देर रात को धर्मपाल के मकान में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं आग लगने के कारण मकान में रखा गैस सिलेंडर फट गया और गैस सिलेंडर धमाके साथ दीवार को तोड़ता हुआ मकान से करीब 500 मीटर तालाब में जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मकान में कोई नहीं था और परिवार के सभी सदस्य खेत में जीरी की पौध लगाने के लिए गए हुए थे। मकान में आग लगने से घर में रखा सारा सामान व बेटी की शादी के लिए इकट्ठा कर रखा सामान भी जलकर राख हो गया। आस पास के लोगों ने मकान में आग लगने व गैस सिलेंडर फटने की सूचना दमकल विभाग (Fire Brigade) को दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं गैस सिलेंडर के फटने के जोरदार धमाके की वजह से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

जानकारी अनुसार ढाणा कलां निवासी धर्मपाल के मकान शार्ट सर्किट के चलते मकान में रखे सिलेंडर में आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। जिस समय घर में आग लगी, उस समय धर्मपाल परिवार सहित खेतों में धान की पौध लगाने के लिए खेत में गया हुआ था। बाद में पड़ोसियों ने उसे घर में आग लगने सूचना दी। आग लगने से घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर फट गया। गैस सिलेंडर धर्मपाल के मकान सहित पड़ोसियों के मकानों की दीवारों को तोड़कर 500 फीट दूर गांव के तालाब में जाकर गिरा। पीड़ित धर्मपाल ने बताया कि आग लगने से मकान में रखा टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कपड़े, आभूषण व 40 हजार रुपए की नगदी सहित अन्य सामान जल गया। इस घटना में उसे लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं गैस सिलेंडर के फटने से उनके पड़ोसी भूप सिंह, भीम सैनी, सुंदर, सुरेंद्र, सोनू व रामकुमार के मकानों को भी नुकसान हो गया। भूप सिंह के मकान के छत की एक कड़ी भी टूट गई।

धर्मपाल मजदूरी का काम करता है और आगामी कुछ दिनों में उसकी बेटी रचना की शादी होनी है। इसलिए बेटी की शादी के लिए परिवार दहेज का सामान अभी से इकठ्ठा कर रहा था। आगजनी की इस घटना में लड़की की शादी के लिए इकट्ठा किया सामान भी जल गया। आगजनी की घटना में हुए नुकसान के बाद धर्मपाल व ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें - CM मनोहर लाल बोले : सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर सबसे पहले गरीब का अधिकार

Tags

Next Story