Hansi : नहर की मोहरी में मिला नवजात बच्चे का शव, जन्म देकर फेंकने का शक

Hansi : नहर की मोहरी में मिला नवजात बच्चे का शव, जन्म देकर फेंकने का शक
X
देपल नहर की मोहरी में एक नवजात बच्चे का शव फंसा हुआ मिला। नहर में नवजात मेल शिशु के शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Hansi : देपल नहर की मोहरी में एक नवजात बच्चे का शव फंसा हुआ मिला। नवजात शिशु को देपल पुल के समीप नहर के करीब फेंका गया होगा। नहर में नवजात मेल शिशु के शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में ढाणी देपल निवासी पंकज की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस बच्चा फेंकने वाले की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।

ढाणी देपल निवासी पंकज ने बताया कि वह हांसी के एक सेंटर में कंप्यूटर कोर्स कर रहा है। रविवार शाम को अपने घर से बाइक पर नहर के रास्ते कंप्यूटर सेंटर में जा रहा था। जब वह शाम करीब पौने छह बजे देपल पुल के नजदीक पहुंचा तो उसने देखा कि नहर की मोहरी में घास के साथ एक नवजात शिशु का शव फंसा हुआ था। जब उसने मोहरी के नजदीक जाकर देखा तो नवजात शिशु का शव सड़ी व गली हुई हालत में था, जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में बदबू आ रही थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक ऐसा लगता है कि किसी औरत ने अपनी नाजायज औलाद को जन्म देकर पानी में फेंक दिया है। उसके बाद उसने शहर थाना हांसी में फोन कर नहर की मोहरी में नवजात शिशु के फंसे होने सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें - गृहमंत्री Anil Vij बोले : कांग्रेस की पाठशाला में सिखा रहे कि लोगों को गुमराह करके मूर्ख बनाओ व राज करो

Tags

Next Story