हांसी नगर परिषद का अनोखा कारनामा : मजदूर को थमाया हजारों का हाउस टैक्स बिल, देखकर लगा झटका

हांसी नगर परिषद का अनोखा कारनामा : मजदूर को थमाया हजारों का हाउस टैक्स बिल, देखकर लगा झटका
X
वार्ड नंबर 7 निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसके पास मात्र 65 वर्ग गज जमीन में दो कमरों का कच्चा मकान है। उसने बताया कि नगर परिषद द्वारा पिछले दिनों नगर परिषद हाउस टैक्स द्वारा उसे करीब 19 हजार का नोटिस भेजा गया है।

हरिभूमि न्यूज : हांसी

नगर परिषद का एक और कारनामा सामने आया है। नगर परिषद की हाउस टैक्स ब्रांच ने एक मजदूर को करीब 19 हजार रुपये का हाउस टैक्स का नोटिस भेज मजदूर की रातों की नींद हराम कर दी है। यहीं नहीं अब मजदूर की नगर परिषद में कोई सुनवाई करने वाला भी नहीं है। जिसके चलते वह पिछले दो सप्ताह से नगर परिषद के चक्कर काट रहा है। लेकिन उसे वहां हर दो दिन बाद आने की बात कहकर वापस भेज दिया जाता है।

वार्ड नंबर 7 निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसके पास मात्र 65 वर्ग गज जमीन में दो कमरों का कच्चा मकान है। उसने बताया कि नगर परिषद द्वारा पिछले दिनों नगर परिषद हाउस टैक्स द्वारा उसे करीब 19 हजार का नोटिस भेजा गया है। जिसके चलते उसकी रातों की नींद हराम हो गई। सुनील ने बताया कि हाउस टेक्स नोटिस मिलने के अगले ही दिन वह अपनी दिहाड़ी छोड़कर नगर परिषद आया तो हाउस टेक्स ब्रांच में बैठे कर्मचारियों ने उसे मकान की रजिस्ट्री, नक्शा तथा हाउस टैक्स की रसीद लेकर आने के लिए कहा। उसने बताया कि नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज हाउस टेक्स ब्रांच में जमा करवा दिए थे। लेकिन बावजूद उसके उसका हाउस टैक्स ठीक करने की बजाए चक्कर कटवाएं जा रहे हैं। सुनील ने बताया कि वह पिछले 15 दिन में 4 बार अपनी दिहाड़ी छोड़कर हाउस टैक्स ठीक करवाने के लिए नगर परिषद कार्यालय के चक्कर काट रहा है। परंतु वहां मौजूद कर्मचारियों का हर बार दो दिन बाद आने का रटा-रटाया जवाब मिलता है।

कर्मचारियों की कमी के चलते लोग काट रहे कार्यालयों के चक्कर

नगर परिषद में तैनात 11 क्लर्कों का दूसरे विभागों में तबादला होने के कारण अब लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद के करीबन सभी कार्यालय पूरा दिन खाली पड़े रहे और नगर परिषद कार्यालय में काम करवाने के लिए आने वाले लोग अधिकारियों के आने का इंतजार करते रहे। हालांकि अभी क्लर्कों को रिलीव नहीं किया गया है, बावजूद इसके कोई भी कर्मचारी अपनी सीट पर मौजूद नहीं था। जब इस बारे पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि नगर परिषद के जिन कर्मचारियों को अन्य विभाग अलॉट किए गए है वे सभी विदाई पार्टी में मस्त हैं। 11 क्लार्कों के तबादले के अलावा नगर परिषद में एमई की पोस्ट भी खाली है। एमई की पोस्ट के लिए देवेंद्र गक्खड़ को एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था। परंतु अब उनका कार्यकाल पूरा होने के कारण एमई का पद भी रिक्त हो गया है। वहीं लेखाकार का पद भी काफी दिनों से खाली पड़ा है। हालांकि पद पर नियुक्ति के लिए आदेश जारी हो चुके हैं। लेकिन लेखाकार ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है।

कर्मचारियों के अनुपस्थिति में ऑन सभी बिजली उपकरण

सोमवार को नगर परिषद में अधिकांश कर्मचारी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे लेकिन बावजूद इसके कर्मचारियों की अनुपस्थिति में भी कमरें में लगे बिजली उपकरण एसी व पंखे खाली कुर्सियों को ठंडी हवा देने का काम कर रहे थे। जहां एक ओर अपने काम के लिए चक्कर काट कर लोगों का इस उमस भरे वातावरण में पसीना नहीं सुख रहा है वहीं नगर परिषद में खाली पड़े कमरों में शिमला जैसा तापमान था। बिजली के बिल को लेकर नगर परिषद पहले भी विवादों में रह चुकी है। बिजली के बिल का भुगतान नहीं किए जाने के चलते बिजली विभाग द्वारा नगर परिषद का क्नेशन भी काटा जा चुका है। परंतु अब भी बड़े धड़ल्ले से बिजली का दुरुपयोग किया जा रहा है।

Tags

Next Story