Hansi : 5 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, स्कूल में लगे झूले पर फंदे से लटका मिला बच्ची का शव

Hansi : 5 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, स्कूल में लगे झूले पर फंदे से लटका मिला बच्ची का शव
X
सूचना मिलने पर डीएसपी रविंद्र सांगवान व नारनौंद थाना प्रभारी ने पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच बच्ची के शव को झूले से उतार कर पोस्टमार्टम हेतु हांसी नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस ने बच्ची के पिता रोहतास के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hansi News : हांसी-जींद रोड स्थित राजथल गांव में 5 साल की एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची का शव शुक्रवार रात को स्कूल में लगे झूले पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर डीएसपी रविंद्र सांगवान व नारनौंद थाना प्रभारी ने पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच बच्ची के शव को झूले से उतार कर पोस्टमार्टम हेतु हांसी नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस ने बच्ची के पिता रोहतास के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव राजथल निवासी रोहतास ने बताया कि उसकी पांच वर्षीय बेटी सृष्टि गांव के ही प्राइमरी स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ती थी। उन्होंने बताया कि सृष्टि शाम 5 बजे घर में खेल रही थी कि खेलते-खेलते घर से बाहर चली गई। लेकिन जब देर शाम तक सृष्टि घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई। और सृष्टि के लापता होने को लेकर गांव में मुनादी भी कराई गई। मुनादी करवाए जाने के बाद परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने भी उनके साथ मिलकर सृष्टि को तलाश करना शुरू किया। इस के साथ ही सृष्टि के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई।

रोहतास ने बताया कि रात करीब 10 बजे गांव के ही एक युवक ने स्कूल में लगे एक झूले के फंदे से सृष्टि को लटके हुए देखा। उसके दोनों पैरों में चप्पल भी थी। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। और स्कूल में झूले पर सृष्टि के शव को लटके मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। और रात के समय टार्च की रोशनी में घटनास्थल का मुआयना कर बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु हांसी नागरिक अस्पताल पहुंचाया। सृष्टि के पिता रोहतास ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बेटी को अगवाकर उसकी हत्या कर शव को स्कूल में लगे झूले पर लटकाया है।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में गतिरोध का मामला : विधानसभा के शीत कालीन सत्र से किनारा कर सकते हैं अनिल विज...

Tags

Next Story