Hansi News : राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराकर पलटी वोल्वो बस, मची चीख -पुकार

- दिल्ली से गंगानगर जाते समय हांसी बाईपास पर हुआ हादसा
- बस की छत पर अत्यधिक सामान व बस की स्पीड अधिक होने के चलते पलटी बस, 15 को आई चोटें, एक गंभीर
- हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार
हरिभूमि न्यूज, हांसी : राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कैंची चौक के समीप स्थित बुधवार अल सुबह करीब दो बजे एक तेज रफ्तार निजी परिवहन की एक एसी वोल्वो बस बस की छत पर अत्यधिक सामान व स्पीड होने के चलते डिवाइडर से टकराकर राजमार्ग पर पलट गई। जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी उदयभान गोदारा पुलिस बल सहित शहर की सभी डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और बस के शीशे तोड़ कर बस में सवार सभी घायलों को निकाल कर उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस की स्पीड बहुत ज्यादा थी और बस की छत पर सामान ज्यादा होने के कारण कैंची चौक पर अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर राजमार्ग पर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। वहीं हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि एक निजी परिवहन की एक एसी वोल्वो बस मंगलवार रात 11 बजे दिल्ली से चलकर श्री गंगानगर शहर जा रही थी। और बुधवार अल सुबह करीब दो बजे जब यह बस हांसी बाईपास पर कैंची चौक के समीप बस की तेज स्पीड के चलते बस चालक बस को नियंत्रित नहीं रख सका, और अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। वहीं बस में बैठी सवारियों ने बताया कि बस की छत व बस के अंदर अत्यधिक सामान तथा बस की स्पीड बहुत ज्यादा होने के कारण यह हादसा हुआ है। सवारियों का कहना था कि बस चालक ने बस की छत व बस के अंदर बहुत ज्यादा सामान लोड कर रखा था और सामान लोड करने के चलते लेट होने के कारण बस चालक बस को बहुत तेज गति से चला रहा था। सवारियों का कहना था कि दिल्ली से चलने के बाद बस चालक ने कही भी बस को नहीं रोका और तेज गति व लापरवाही के साथ बस को चला रहा था।
जिस कारण कैंची चौक के समीप बस डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर पलट गई। बस के पलटने के पर बस में मौजूद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। बस में सवार लोगों ने बताया कि बस की स्पीड ज्यादा थी, अगर बस की स्पीड कम होती तो बस नहीं पलटती। वहीं स्लीपर बस होने के कारण बस में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थे। वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से उठा करके जाम राजमार्ग पर आवागमन सुचारू करवाया। बस सड़क हादसे में एक यात्री को गंभीर चोटें लगी है। पुलिस द्वारा बस हादसे के कारणों की जांच जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS