Hansi News : विद्यार्थियों ने रोडवेज की 2 बसों को चालक, परिचालक सहित बनाया बंधक, अब मिर्जापुर होकर वाया सुलखनी, घिराय पहुंचेगी बसें

Hansi News : विद्यार्थियों ने रोडवेज की 2 बसों को चालक, परिचालक सहित बनाया बंधक, अब मिर्जापुर होकर वाया सुलखनी, घिराय पहुंचेगी बसें
X
3 गांव के रूट पर रोडवेज बस के फेरे कम होने के चलते विद्यार्थियों ने बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे घिराय में रोडवेज की दो बसों को कब्जे में लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक हिसार से वाया धांसू, सुलखनी, घिराय तक सुबह के वक्त 8 बजे घिराय से जाने वाली रोडवेज की बस में ज्यादा भीड़ होने के कारण विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

हरिभूमि न्यूज. हांसी : उपमंडल के गांव घिराय में सुबह 8 बजे और दोपहर 3 बजे हिसार से ज्यादा बसें चलवाने की मांग को लेकर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने बृहस्पतिवार सुबह रोडवेज की दो बसों को रोककर चालक और परिचालक को 4 घंटे तक रोके रखा। सूचना के कई घंटे बाद भाटला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और विद्यार्थियों से बसों को छोड़ने की गुहार लगाई। इस दौरान भड़के विद्यार्थियों ने पुलिस प्रशासन के लोगों से कहा कि जब तक रोडवेज के अधिकारी आकर उन्हें स्थाई समाधान का भरोसा नहीं देते, तब तक वह बसों को नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद भाटला चौकी इंचार्ज ने रोडवेज के अधिकारियों से चालक और परिचालक से नंबर लेकर फोन पर बात की।


हांसी: रोडवेज अधिकारी से फोन पर बात करते भाटला पुलिस चौकी प्रभारी

मौके पर आए रोडवेज के एक अधिकारी ने मांगा 2 दिन समय

मौके पर पहुंचे रोडवेज अधिकारी ने छात्रों से कहा कि मुझे एक मौका दे दो। उन्होंने कहा कि 2 दिन का समय दे दो थारी सारी समस्या का समाधान करवा दूंगा। धांसू होकर आने वाली सभी बसों को अब हिसार से मिर्जापुर होकर भेज देंगे।

सूचना के कई घंटों बाद रोडवेज की एक टीम गांव पहुंची। विद्यार्थियों से रोडवेज की टीम ने समस्या जानी। इस दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि सुबह के वक्त स्कूल, कॉलेज जाने वाले छात्र-छत्राओं को हिसार से वाया धांसू सुलखनी और घिराय तक आने वाली राज्य परिवहन की बसों में अत्यधिक भीड़ के कारण रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी पढ़ाई के लिए गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। रोडवेज प्रशासन को ग्राम पंचायतों द्वारा समस्या के बाबत कई बार शिकायतें दी जा चुकी थी, लेकिन रोडवेज प्रशासन ने समस्या के समाधान करने की बजाय इसको कम करने की बजाय ज्यादा बढ़ा दिया।

कक्षा छूट जाती है बसें झोल मारते हुए हिसार पहुंचती, हादसा हो गया तो कौन होगा जिम्मेवार?

3 गांव के रूट पर रोडवेज बस के फेरे कम होने के चलते विद्यार्थियों ने बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे घिराय में रोडवेज की दो बसों को कब्जे में लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक हिसार से वाया धांसू, सुलखनी, घिराय तक सुबह के वक्त 8 बजे घिराय से जाने वाली रोडवेज की बस में ज्यादा भीड़ होने के कारण विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मौके पर पहुंचे रोडवेज अधिकारियों को विद्यार्थियों ने समस्या बताई की सुबह के वक्त बसों में इतनी भीड़ होती है कि झोल मारते हुए गंतव्य तक आते हैं। कक्षा में नहीं पहुंच पाते ना ही घर तक पहुंच पाते इस तरह न कोई अप्रिय घटना हो गई, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?


रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल द्वारा भेजी गई टीम ने विद्यार्थियों से पूरी समस्या जानी और कहा कि 2 दिन का वक्त दीजिए, आप लोगों की पूरी समस्या का समाधान करवा देंगे। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि अब गांव धांसू को हम बस नहीं देंगे, सीधे हिसार से मिर्जापुर होते सुलखनी और आपके गांव तक बस आएगी। इसके बाद विद्यार्थियों का गुस्सा शांत हुआ और घंटों तक बंधक बनाई बसों और चालक व परिचालक को छोड़ दिया।

खानपुर सिंधड़ गांव के लिए सुबह के वक्त अलग से बस की व्यवस्था की गई है जबकि इस रूट पर घिराय, सुलखनी के लिए भी अलग से व्यवस्था कर दी गई है। सुबह के वक्त 8 बजे और दोपहर के वक्त 3 बजे ज्यादा बस रोडवेज प्रशासन की तरफ से भेजने की बात कही गई है। ग्रामीणों ने रोडवेज प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हिसार से बरवाला जाने वाली कुछ बसों को अगर प्रशासन मिर्जापुर से होते हुए सुलखनी, घिराय और हांसी बरवाला मेन रोड से होते हुए बरवाला भेजें, तो यह तो 8-10 गांव को फायदा होगा और किलोमीटर भी बचेंगे।

लॉकडाउन से समस्या हुई

विद्यार्थियों ने बताया कि लॉकडाउन में यहां से बसें बंद कर दी गई थी, जिसके बाद से आज तक बसों के फेरे बढ़ाने तो दूर बल्कि कम किए गए। इस संबंध में रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि समस्या संज्ञान में आ गई थी, सूचना के बाद मैंने टीम को मौके पर भेज दिया था। मैंने टीम को सख्त आदेश दिया था कि विद्यार्थियों की जो भी समस्या है, उसे पूरे तरीके से हल करके आएं।

Tags

Next Story