Hansi : सीएससी सेंटर संचालक से भिड़े पंच दंपति, पंचायत सदस्यों ने सरपंच पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

Hansi : दयाल सिंह कॉलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम पंचायत का आयोजन किया। आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम पंचायत चल ही रही थी कि आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर पुराने विवाद को लेकर पंच अनिता के पति अनिल कुमार व सरपंच (Sarpanch) श्याम खांडा के चाचा के लड़के सीएससी सेंटर संचालक कुलबीर सिंह के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई और फिर लात घूसों में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पति के साथ लड़ाई की सूचना पर मीटिंग में भाग ले रही महिला पंच अनिता देवी ने भी कुलबीर के मुंह पर कई थप्पड़ जड़ दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया।
महिला पंच अनीता के पति अनिल कुमार ने बताया की कुलबीर दयाल सिंह कॉलोनी में सीएससी सेंटर चलाता है और 2-3 महीने पहले कुलबीर के पास से एक नौकरी का ऑनलाइन फार्म भरवाया था। जिसकी फीस के एवज में कुलबीर ने मुझसे 250 रुपये लिए थे। लेकिन बाद में मुझे पता चला कि कुलबीर ने फीस के 250 रुपये जमा नहीं करवाए। जिस पर उसके खिलाफ सिसाय पुलिस चौकी में शिकायत दी थी। पुलिस शिकायत के बाद कुलबीर ने मेरे रुपये तो वापस लौटा दिए परंतु इसी बात को लेकर वह उससे रंजिश रखने लगा और आज ग्राम पंचायत की मीटिंग के दौरान मुझे आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर देखकर गालियां देने लगा। जब उसे ऐसा करने से रोका तो वह मारपीट करने पर उतारू हो गया। वहीं दूसरी ओर कुलबीर सिंह ने अनिता के पति पर गलत इशारे करने व उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए। मारपीट को लेकर दोनों पक्षों द्वारा सिसाय पुलिस चौकी में शिकायत दी गई है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
घोटले व भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
उधर, ग्राम पंचायत की मीटिंग के दौरान मारपीट की घटना के चलते मीटिंग एक घंटे तक बाधित रही। मीटिंग में दयाल सिंह कॉलोनी की पंचायत पंच चैरी, मनीषा, कोमल ने सरपंच श्याम खांडा पर पंचायत के विकास कार्यों में घोटाले व भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए। वार्ड 3 नंबर के पंच चैरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में अलग-अलग जगहों पर रखने के लिए सीमेंट की 120 कुर्सियां आई हैं। अभी तक मेंबरों को यह भी पता नहीं है कि वे कुर्सियां कहां-कहां रखी गई हैं। वहीं गांव में सफाई, पीने के पानी व बिजली सप्लाई का बुरा हाल है।
घोटाले के आरोप निराधार
दयाल सिंह कॉलोनी के सरपंच श्याम खांडा ने कहा कि गांव के विकास कार्य के लिए मुझे जहां भी जाना पड़ेगा, वह जाएंगे। जाऊंगा। मुझ पर घोटाले के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सभी निराधार हैं। गांव में निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं व आगे भी इसी तरह होते रहेंगे। उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान जो विवाद हुआ था उसका पंचायत स्तर पर समझौता करवा दिया है।
यह भी पढ़ें - Ambala : मेयर के बाद डिप्टी मेयर ने खोला विधायक के खिलाफ मोर्चा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS