Hansi : पुलिस ने पुठ्ठी मंगल खां में छुड़ाया चौपाल का कब्जा

Hansi :  पुलिस ने पुठ्ठी मंगल खां में छुड़ाया चौपाल का कब्जा
X
  • पुलिस ने चौपाल पर लगाए ताले को तोड़कर ग्राम पंचायत को सौंपा
  • पुलिस की मौजूदगी के कारण नहीं हुआ कोई हंगामा

Hansi : सदर थाना पुलिस ने वीरवार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मोहन लाल की मौजूदगी में लाला रामचंद्र मल चौपाल को कब्जा मुक्त करवाया। कब्जा कार्रवाई का किसी भी व्यक्ति ने विरोध नहीं किया और पुलिस ने चौपाल पर लगाए गए ताले को तोड़ कर ग्राम पंचायत को सौंप दिया।

मामले की जानकारी देते हुए गांव पुठ्ठी मंगल खां के सरपंच ने बताया कि गांव की लाला रामचंद्र मल चौपाल के अंदर ग्राम पंचायत की सहमति से गांव के ही राम अवतार ने पिछले 4-5 साल से प्ले स्कूल खोल रखा था। लेकिन पिछले दिनों हुई ग्राम पंचायत की मीटिंग में चौपाल को खाली करवाने तथा सार्वजनिक कार्य के लिए प्रयोग प्रस्ताव पारित कर ग्राम पंचायत ने प्ले स्कूल को बंद कर चौपाल को खाली करने के लिए कहा तो उसने चौपाल को खाली करने से मना कर दिया। जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा एसडीएम हांसी मोहित महराणा को इसकी लिखित शिकायत दी, जिस पर एसडीएम हांसी द्वारा बिजली निगम के एसडीओ मोहनलाल को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके पुलिस इंस्पेक्टर परमजीत सिंह को मौके पर भेजा गया। जहां पुलिस ने स्कूल संचालक द्वारा लगाए गए ताले को तोड़कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा नए ताले लगाकर ग्राम पंचायत को कब्जा सौंप दिया।

यह भी पढ़ें - Nuh : ससुराल पक्ष के लोगों पर दामाद की जान लेने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

Tags

Next Story