Hansi : बेसहारा पशु एक बार फिर बना 3 बहनों के इकलौते भाई का काल

- बेसहारा पशु के साथ टक्कर में मार्केट कमेटी के अकाउंटेंट की मौत
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
Hansi : बरवाला रोड़ स्थित फ्लाईओवर रोड के समीप शनिवार देर रात सड़क हादसे में बाइक पर सवार चानौत निवासी व मार्केट कमेटी में अकाउंटेंट 40 वर्षीय कुलदीप की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने पकड़े मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के चाचा के लड़के नरेंद्र के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह शनिवार दिन में घरेलू कार्य हेतु हांसी आया था और देर रात को अपना काम समाप्त कर घर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही उसका बाइक बरवाला फ्लाईओवर के निकट पहुंचा तो अचानक से उसके बाइक के सामने बेसहारा पशु आ गया और पशु से टक्कर के बाद बाइक समेत सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों व आसपास के लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल कुलदीप को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मामले की जांच कर रहे सिसाय पुल चौकी जांच अधिकारी प्रवीन जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह 7 बजे सूचना मिली थी कि बरवाला फ्लाईओवर के समीप सड़क पर बेसहारा पशु के साथ बाइक टकराने के कारण शनिवार देर रात हिसार नागरिक अस्पताल ले जाते समय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक कुलदीप सिंह तीन बहनों का इकलौता भाई था और एक बेटे का पिता था। कुलदीप सिंह के पिता की भी कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी। मृतक कुलदीप सिंह पिछले 5 वर्ष से हांसी मार्केट कमेटी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था।
कई हो चुके हैं घायल, तो कई गंवा चुके हैं जान
शहर के आसपास के क्षेत्रों में घूम रहे आवारा पशुओं की चपेट में आने से जहां कई लोग चोटिल हो चुके है। वहीं आवारा पशुओं की चपेट में आने से एक के बाद एक करके मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। शहर में कुछ समय पहले बस स्टैंड के पीछे स्थित मोची मोहल्ले में एक सांड ने मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक के सीने में सिंग घुसा कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद पुठ्ठी मंगल खां गांव के समीप बाइक के सामने अचानक बेसहारा पशु आने पर अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई, जिसमें बाइक चालक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से इस समस्या के समाधान हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। हालांकि शहर में घुम रहे बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर के लोग आए दिन इसकी आवाज उठाते रहते हैं।
पशुपालक भी अपने पशुओं को छोड़ देते है खुला
शहर में बेसहारा घूम रहे सारे पशुओं में कई पशु निराश्रित नहीं है शहर में विचरने वाले काफी पशुओं के बाकायदा मालिक है लेकिन काफी पशु पालक अपने पशुओं का सुबह शाम को दूध निकालने के बाद उन्हें खुला छोड़ देते हैं। जो अक्सर हादसों का कारण बन जाते हैं। लेकिन प्रशासन इन पशु पालकों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कई बार मुनादी करवा चुका है लेकिन आज तक किसी भी पशु पालक के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है।
यह भी पढ़ें - गाड़ी सजाकर पहुंचा बदमाश : नकली बंदूक दिखाकर छात्रा के अपहरण का किया प्रयास
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS