Hansi : सरकारी स्कूल के चपरासी ने कमरे में लगाया फंदा, मारपीट मामले में आरोपी राजीनामा करने का बना रहा था दबाव

Hansi : सरकारी स्कूल के चपरासी ने कमरे में लगाया फंदा, मारपीट मामले में आरोपी राजीनामा करने का बना रहा था दबाव
X
सरकारी स्कूल में चपरासी कुलबीर ने स्कूल के ही एक कमरे में पंखे के हुक में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Hansi : मसूदपुर गांव स्थित सरकारी स्कूल में चपरासी कुलबीर ने स्कूल के ही एक कमरे में पंखे के हुक में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप गांव के तीन युवकों पर लगाया गया। सूचना मिलने पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर रमेश, आशीष व राहुल के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मसूदपुर निवासी मोहित ने बताया कि वह चंडीगढ़ में नेवी में भर्ती होने के लिए कोचिंग लेता है। उसके पिता कुलबीर सिंह गांव के ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में चपरासी के पद पर नौकरी करते थे और रात को भी वे स्कूल की चौकीदारी करते व वहीं सोते थे। रविवार रात को उसके पिता घर से खाना खाकर स्कूल में चले गए। सोमवार सुबह उन्हें सुचना मिली कि उसके पिता ने स्कूल के कमरे में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर वह परिजनों के साथ स्कूल पहुंचा। यहां उन्होंने पिता को प्रिंसिपल दफ्तर के साथ वाले कमरे में पंखे की हुक से लटके हुए देखा। उन्होंने रस्सी से पंखे के हुक में फंदा लगा रखा था।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह अपने ताऊ राजबीर के घर गया हुआ था। यहां रमेश, आशीष, रोहित उर्फ राहुल ने उसके ताऊ के घर में घुसकर उसके व उसके ताऊ के लड़के मंजीत से मारपीट की थी। इस संबंध में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। अब उनका वह केस हिसार की एक अदालत में चल रहा है, जिसको लेकर रमेश, आशीष व राहुल उस पर व उसके पिता पर पिछले काफी दिन से केस में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। राजीनामा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर उसके पिता को डरा धमका रहे थे। इन लोगों की इन्हीं धमकियों से परेशान होकर उसके पिता कुलबीर ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - NIRF रैंकिग में गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को मिली श्रेष्ठ रैंकिंग



Tags

Next Story