Hansi : अनियंत्रित होकर 3 दुकानों में घुसा ट्राला, बड़ा हादसा टला

Hansi : अनियंत्रित होकर  3 दुकानों में घुसा ट्राला, बड़ा हादसा टला
X
महाराजा अग्रसेन चौक पर देर रात अनियंत्रित होकर एक ट्राला टी प्वाइंट के सामने बनी दुकानों में जा घुसा, जिससे तीन दुकानों को भारी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि हादसे के दौरान दुकान के पीछे बने मकान में सो रहे परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Hansi : लघु सचिवालय के समीप स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर रविवार देर रात अनियंत्रित होकर एक ट्राला टी प्वाइंट के सामने बनी दुकानों में जा घुसा, जिससे तीन दुकानों को भारी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि हादसे के दौरान दुकान के पीछे बने मकान में सो रहे परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली।

जानकारी अनुसार श्री राम बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर उचाना मंडी का एक ट्राला रात को तोशाम से बजरी लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह ट्राला लघु-सचिवालय के समीप स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर पहुंचा तो वह शहर की तरफ मुड़ने की बजाए सीधा दुकानों में जा घुसा, जिससे राजीव स्वीट्स व रेस्टोरेंट तथा किसान तंबाकू सहित तीन दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा। तीनों दुकानों के शट्टर व बीम टूट गए तथा दुकानों में रखा सामान खराब हो गया। पुलिस ने दुकानदारों की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वहीं ट्राला चालक ने बताया कि वह रात को उचाना से हांंसी आ रहा था और जब वह अग्रसेन चौक पर अपने ट्राले को शहर की ओर मोड़ने लगा तो अचानक उसके ट्रक का स्टेयरिंग लाॅक हो गया और अनियंत्रित ट्राला दुकानों में जा घुसा। ट्रक चालक ने बताया कि रात को हादसे के बाद वह अपने ट्राले को मौके पर छोड़ कर चला गया था और सुबह जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो वहां मौजूद दुकानदारों ने उसकी धुनाई कर डाली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Geeta Phogat बोलीं : प्रदेश में खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए बेहतर सुविधाएं

Tags

Next Story