Hansi : उधार दिए गए रुपये नहीं लौटाने से परेशान किसान ने निगला जहरीला पदार्थ

Hansi : उधार दिए गए रुपये नहीं लौटाने से परेशान किसान ने निगला जहरीला पदार्थ
X
  • 2018 में गांव की एक महिला को ब्याज पर दिए थे 2.10 लाख रुपये उधार
  • पुलिस ने ढाणा कलां निवासी महिला व उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज

Hansi : राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव ढाणा कलां में एक किसान ने उधार दिए गए रुपये वापस नहीं मिलने पर जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ढाणा कलां निवासी ईश्वर के रूप में हुई। किसान द्वारा आत्महत्या (sucide) किए जाने की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक ईश्वर के बेटे देवेंद्र के बयान पर ढाणा कलां निवासी भतेरी और उसके बेटे विकास के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

ढाणा कलां निवासी देवेंद्र उर्फ कालू ने बताया कि वे चार बहन भाई हैं और उसकी मां रामबाई का 2021 में स्वर्गवास हो गया था। पिता ईश्वर सिंह गांव में ही खेती-बाड़ी करता था। देवेन्द्र ने बताया कि उसके पिता ने 2018 में प्रेम फौजी की पत्नी भतेरी को 2 लाख 10 हजार रुपये ब्याज पर उधार दिए थे। लेकिन उसके पिता द्वारा बार-बार भतेरी से उधार दिए गए रुपये मांगने पर भी उसने बयाज और रुपये वापस नहीं दिए। नवंबर 2022 में एक दिन वह और उसका पिता दोनों प्रेम फौजी के घर पर उधार दिए गए रुपये वापस मांगने के लिए गए तो प्रेम के लड़के विकास उर्फ विक्की व प्रेम की पत्नी भतेरी ने उनके साथ गाली-गलौज की। उधार लिए गए रुपये वापस देने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद से उसका पिता काफी परेशान रहता था।

उसके पिता उससे अक्सर कहते थे कि फौजी की घरवाली भतेरी उसके बयाज के रुपये वापस नहीं दे रही। इसी परेशानी के चलते उसके पिता ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या की। देवेन्द्र ने बताया कि शनिवार सुबह उसके पिता घर से खेत पर काम करने के लिए गए थे लेकिन जब वह शाम तक वापस घर नहीं आए तो वह अपने पिता को देखने के लिए खेत में पहुंच गया। वहां देखा कि उसका पिता खेत में ट्यूबवेल के पास अचेत अवस्था में पड़ा था। जिस पर उसने आस पड़ोस के लोगों की सहायता से उसे उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पिता ने भतेरी द्वारा उधार लिए गए रुपये वापस नहीं देने के कारण मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या की है।

यह भी पढ़ें - Sirsa : सड़क किनारों पर अब नहीं सजेगी महफिल, जाम छलकाने वाले पुलिस रडार पर आए




Tags

Next Story