शादी की खुशियां मातम में बदली, चार साल के ध्रुव की सेफ्टिक टैंक में गिरने से दर्दनाक मौत

शादी की खुशियां मातम में बदली, चार साल के ध्रुव की सेफ्टिक टैंक में गिरने से दर्दनाक मौत
X
घटना अंबाला शहर की कृष्णा कॉलोनी की है। नरेश कुमार ने बताया कि उसकी बेटी की बीते रोज शादी थी। यहां चार साल का ध्रुव अपने परिवार के साथ शादी में आया था।

हरिभूमि न्यूज. अंबाला : चार साल के मासूम बेटे की सेफ्टिक टैंक में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। परिवार में शादी समारोह था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इसी वजह से शादी की तमाम खुशियां मातम में बदल गई।

घटना अंबाला शहर की कृष्णा कॉलोनी की है। यहां के रहने वाले नरेश कुमार ने बताया कि उसकी बेटी की बीते रोज शादी थी। यहां चार साल का ध्रुव अपने परिवार के साथ शादी में आया था। नरेश ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी किरण अपने पति लखविंदर शर्मा और 4 साल के मासूम ध्रुव के साथ शादी में आए हुए थे। उसने बताया कि ध्रुव पड़ोस में खेल रहा था। तभी वह खेलते हुए सेफ्टी टैंक में गिर गया। तब किसी को उसके टैंक में गिरने का पता नहीं चल सका।

जब परिजनों को काफी देर तक उसकी आवाज नहीं आई, तो तलाश शुरू हुई। तलाशी के दौरान ही ध्रुव की लाश टैंक से बरामद हुई। घटना की सूचना मिलते भी पुलिस भी मौके पर आ गई थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया। देर शाम ही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया था।

Tags

Next Story