शादी की खुशियां गम में बदली : शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

शादी की खुशियां गम में बदली : शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
X
एक परिवार की शादी की खुशियां उस समय गम में बदल गई, जब शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे परिवार के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Fatehabad : गांव ढाणी ईशर में 23 नवम्बर को जहां दो बेटियों की विदाई की तैयारी चल रही थी, वहीं परिवार की शादी की खुशियां उस समय गम में बदल गई, जब शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे परिवार के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक भारतीय सेना में नौकरी करता था। घटना की सूचना मिलते ही टोहाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सदर थाना टोहाना पुलिस को बुधवार को दी शिकायत में ढाणी ईशर निवासी रिसाल सिंह ने बताया कि उसके चाचा का लड़का संदीप कुमार भारतीय सेना में नौकरी करता था। रिसाल सिंह ने कहा कि उसकी भतीजी मंजू व अन्जू की शादी के कार्ड रिश्तेदारी में बांटने के लिए वह और संदीप दोनों अपने-अपने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांव पारता में आए हुए थे। पारता में शादी कार्ड बांटकर दोनों वापस अपने गांव ढाणी ईशर आ रहे थे। मंगलवार शाम को जैसे ही वे गांव बोस्ती से भट्टू रोड पर पहुंचे तो सामने भट्टू की तरफ से बैलगाड़ी आ रही थी। बैलगाड़ी के पीछे से एक गाड़ी के चालक गाड़ी को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए आया और बैलगाड़ी को क्रॉस करते हुए उसने संदीप कुमार के मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर दे मारी। हादसे के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में बाईक सवार संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसने संदीप को उपचार के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में टोहाना पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टोहाना में कार की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत

टोहाना क्षेत्र के गांव हंसेवाला के समीप हुए सड़क हादसे में बाईक सवार छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में सदर टोहाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में गांव हंसेवाला निवासी शक्ति प्रकाश ने बताया कि उसके चाचा का लड़का 19 वर्षीय सचिन हिसार में पढ़ता था। 21 नवम्बर को वह और सचिन दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत में गेहूं की फसल को पानी लगाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे गांव हंसेवाला से उकलाना रोड पर पहुंचे तो एक कार का चालक कार को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए आया और उनके मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। हादसे में बाईक सवार शक्ति प्रकाश और सचिन दोनों घायल हो गए। सचिन के सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। इस पर उसने तुरंत सचिन को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - डाकू खड़ग सिंह की याद दिया गया वृद्ध : जिसने असहाय समझकर सहारा दिया, उसी की बाइक लेकर फरार

Tags

Next Story