हरीश शर्मा आत्महत्या प्रकरण : पानीपत एसपी मनीषा चौधरी को रिलीव किया, जानें गृहमंत्री विज ने क्या कहा

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़
पानीपत के चर्चित पूर्व पार्षद हरीश शर्मा सुसाइड मामले में पानीपत एसपी मनीषा चौधरी को रिलीव कर दिया गया है। उक्त पूरे मामले में एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी जांच कर रही है, पीड़ित परिवार का कहना है कि जिले में इस एसपी के रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं हैं। मृतक पार्षद की पार्षद बेटी ने एसपी मनीषा चौधरी सहित कई पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने पूरे मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का एलान करते हुए यह भी कहा कि वे जल्द ही जाकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे।
गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार की रात एसपी मनीषा चौधरी को रिलीव किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में हम पहले ही एसआईटी का गठन कर चुके हैं। एकबार जांच का काम पूरा हो जाए, उसके बाद में दोषियों पर शिकंजा कसा जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि पानीपत में पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। दीपावली के दिनों में पटाखा बिक्री के बाद में हुआ मामूली विवाद तूल पकड जाने, उनके विरुद्ध केस दर्ज किए जाने के बाद में पार्षद हरीश ने अचानक नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
पूरे मामले में पानीपत एसपी मनीषा चौधरी सहित कई के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच जारी है। इस संबंध में हरीश शर्मा अपनी बेटी अंजली शर्मा के साथ में 17 नवंबर को प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से मिलकर अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके थे। पूरे मामले में सुनवाई करने के बाद गृहमंत्री अनिल विज ने एसपी को फोन भी किया था। यहां पर याद दिला दें कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व पार्षद हरीिश शर्मा का शव 75 घंटे बाद सोनीपत में खुबड़ू झाल के पास मिलने से सनसनी मच गई थी। जिसके बाद में पीड़ित परिवार औऱ समर्थकों ने हाइवे भी जाम कर िदया था। बाद में मामले में पुिलस कर्मचारियों पर केस दर्ज हुआ था।
एसपी के रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं
पूर्व पार्षद औऱ भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश शर्मा की मौत के मामले में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने दोहराया कि पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद में पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिया जाएगा। विज ने कहा कि पूरे मामले में क्योंकि पीड़ित परिवार ने एसपी मनीषा चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, इसीलिए एसपी के वहां रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं हैं। विज ने कहा कि एसपी को वहां से रिलीव कर दिया गया है।
पीड़ित परिवार से मिलने पानीपत जाएंगे गृहमंत्री
भाजपा नेता औऱ पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की मौत व जांच के लिए एसआईटी बना चुके सूबे के गृह मंत्री अनिल विज खुद हरीश शर्मा के घर परिवार से मिलने व हौसला बढ़ाने के लिए जाएंगे। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश शर्मा के परिवार को सांत्वना दे चुके है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी हरीश शर्मा के परिवार को ढांढस बंधाया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी परिवार से मिल चुके है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS