Bahadurgarh: ई-रिक्शा समेत तालाब में मिला चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Bahadurgarh: ई-रिक्शा समेत तालाब में मिला चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस
X
बहादुरगढ़ के छारा गांव स्थित एक तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में ई-रिक्शा समेत चालक का शव मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

हरियाणा के गांव छारा स्थित एक तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में ई-रिक्शा समेत चालक का शव पाया गया। वह किन परिस्थितियों में डूबा, इसकी जांच चल रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामले में 174 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान करीब 40 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है। किशोर गांव बिराधाणा का रहने वाला था। वह ई-रिक्शा चलाता था। शनिवार को वह काम के सिलसिले में घर से निकला था, लेकिन रात को वापस नहीं लौटा। रविवार को गांव छारा के एक तालाब में किसी व्यक्ति को ई-रिक्शा नजर आई। आसपास लोग इकट्ठे हुए। इस दौरान एक शव भी तालाब में पाया गया।

सूचना पाकर मांडोठी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त किशोर के रूप में हुई। शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां बयान के बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। किशोर रिक्शा समेत किन परिस्थितियों में तालाब में डूबा, ये स्पष्ट नहीं है। नशे की हालत अथवा अंधेरे में अनियंत्रित हो जाने के बाद रिक्शा तालाब में जाने की आशंका जताई जा रही है। असल पुष्टि जांच के बाद हो सकेगी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Tags

Next Story