Haryana : 4 आईएएस अफसर व 6 एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

Haryana : 4 आईएएस अफसर व 6 एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले
X
सरकार ने तुरंत प्रभाव से 4 आईएएस और 6 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए। इसमें आईएएस साकेत कुमार, अजय कुमार, डॉ. विवेक भारती, सचिन गुप्ता शामिल है।

Haryana : सरकार ने तुरंत प्रभाव से 4 आईएएस और 6 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए। इसमें साकेत कुमार, प्रबंध निदेशक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड और आयुक्त करनाल मंडल करनाल (Karnal) को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा महानिदेशक, आयुष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। वहीं, अजय कुमार उपायुक्त रोहतक को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला नगर आयुक्त रोहतक एवं आयुक्त नगर निगम रोहतक का अतिरिक्त प्रभार दिया।

डॉ. विवेक भारती अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी सिरसा को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी अम्बाला नियुक्त किया गया है। वहीं, सचिन गुप्ता अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक, संसाधन सूचना अधिकारी अंबाला को जिला नगर आयुक्त पंचकूला और आयुक्त नगर निगम पंचकूला लगाया गया है।

इसके साथ ही एचसीएस अधिकारियों में डॉ. सुभिता ढाका सीईओ जिला परिषद फरीदाबाद और सीईओ, डीआरडीए फरीदाबाद को सीईओ जिला परिषद झज्जर और सीईओ डीआरडीए झज्जर लगाया गया है। प्रदीप कुमार द्वितीय सीईओ जिला परिषद झज्जर और सीईओ डीआरडीए झज्जर को सीईओ, जिला परिषद फरीदाबाद और सीईओ डीआरडीए फरीदाबाद का कार्यभार दिया गया है। बेलीना संयुक्त आयुक्त नगर निगम हिसार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण गुरुग्राम का संयुक्त सीईओ लगाया गया है। प्रीतपाल सिंह मोठसारा सीईओ जिला परिषद हिसार और सीईओ डीआरडीए हिसार को संयुक्त आयुक्त नगर निगम हिसार का कार्यभार सौंपा गया है। अश्विनी सिंह, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) बरवाला को सीईओ जिला परिषद, हिसार और सीईओ, डीआरडीए, हिसार लगाया गया है। विजया मलिक ओएसडी आयुक्त रोहतक मंडल रोहतक को उप मंडल अधिकारी (नागरिक) बरवाला नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें - Bhiwani : 229 करोड़ 37 लाख 15 हजार 58 रुपये में छूटी शराब के 57 जोन की बोली

Tags

Next Story