हरियाणा के एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क को हाई कोर्ट से मिली राहत, यह था मामला

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क को राहत देते हुए पानीपत कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें कोर्ट ने विर्क को समन किया था। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने सरकार व डीएसपी नरेश अहलावत को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। विर्क ने एचपीएस अधिकारी नरेश अहलावत द्वारा पानीपत कोर्ट में उनके खिलाफ 23 अक्टूबर 2018 को दर्ज शिकायत व इस शिकायत के आधार पर उन्हें 14 जनवरी 2020 को जारी समन आदेश को रद्द करने की मांग की थी।
विर्क ने कोर्ट को बताया कि जब नरेश अहलावत डीएसपी समालखा थे तो वह आइजी करनाल के पद पर तैनात थे। अहलावत के आचरण को लेकर उसके पास कई शिकायत आई थी जिस के बाद उसने उसकी जांच व कई आदेश जारी किए थे। यह मामला मीडिया में आने के बाद अहलावत ने उसके खिलाफ पानीपत कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कर दिया। जिसके तहत उसे सम्मान किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS