Haryana : हरफनमौला आईएएस आफिसर आरके खुल्लर हुए सेवानिवृत्त

Haryana : हरफनमौला आईएएस आफिसर आरके खुल्लर हुए सेवानिवृत्त
X
  • आरके खुल्लर की दूसरी पारी पर टिकी सभी की नजरें, आदेश का इंतजार
  • आईएएस एसोसिएशन की ओर से दी गई विदाई पार्टी, नई जिम्मेदारी मिलने की चर्चाएं
  • सेवानिवृत्ति के दिन ही राजेश खुल्लर का जन्मदिन, विदाई और जन्म दिन दोनों की बधाई देने वालों का लगा तांता

Haryana : हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईएएस (वित्तायुक्त हरियाणा) व एसीएस शिक्षा विभाग वीरवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनको परंपरागत तरीके से आईएएस एसोसिएशन द्वारा देर शाम को हरियाणा सचिवालय में एक पार्टी दी गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चहेते व प्रभावशाली अफसरों में शामिल राजेश खुल्लर को नई जिम्मेदारी क्या मिलती है? इसको लेकर सभी की नजरे टिकी हुई है। माना जा रहा है कि खुल्लर को किसी भी वक्त नई जिम्मेदारी मुख्यमंत्री मनोहरलाल दे सकते हैं।

यहां पर बता दें कि राजेश खुल्लर हरियाणा के वित्तायुक्त और शिक्षा, सूचना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर कामकाज देख रहे थे। देश विदेश का लंबा अनुभव रखने वाले राजेश खुल्लर वर्ल्ड बैंक में कार्यकारी निदेशक के तौर पर कामकाज कर चुके हैं, जिसकी मंजूरी केंद्र सरकार की ओऱ से होती है। जाने के ठीक पहले खुल्लर राज्य की मनोहर लाल सरकार में बतौर प्रमुख सचिव सीएम कामकाज संभाले हुए थे। खुल्लर यूएसए वाशिंगटन डीसी में स्थित वर्ल्ड बैंक में सेवाएं दे चुके हैं। सेवानिवृत्ति को लेकर उनका कहना था कि काम करने वाले लोगों की पीड़ा दूर करने में बेहद खुशी होती है। उन्होंने नई जिम्मेदारी को लेकर कुछ भी कहने से इनकार किया, साथ ही यह भी कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखते हैं, साथ ही इस पर काम करने के इच्छुक है। बाकी तो सभी कुछ प्रभु इच्छा पर निर्भर करता है।

रिटायरमेंट के दिन ही जन्मदिन

हरियाणा सरकार में वरिष्ठ अफसर आरके खुल्लर की सेवानिवृत्ति का दिन 31 अगस्त था, साथ ही जन्मदिन भी इसी दिन है। इस कारण से आफिस और कैंप ऑफिस सेक्टर 12-ए में मिलने वालों का तांता लगा रहा। सभी से खुले दिल से मिल रहे खुल्लर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों की अच्छी खासी भीड़ थी। राजेश खुल्लर 1988 बैच के हरियाणा कैडर आईएएस हैं। मनोहर लाल की भाजपा सरकार में राजेश खुल्लर सबसे प्रभावी आईएएस अफसरों में एक रहे हैं। वे सीएम के सबसे करीबी अफसरों में आज भी हैं। खुल्लर जब वर्ल्ड बैंक में चले गए तो सीएम के प्रधान सचिव का पद खाली हो गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह जिम्मेदारी वरिष्ठ आईएएस वी उमाशंकर को दी और सेवानिवृत्त एक अन्य आईएएस डीएस ढेसी की एंट्री भी हुई।

मेडिकल थ्रिलर लेखक भी

अहम बात यह है कि खुल्लर वायरल मैच, एचआईवी पर भारत की पहली मेडिकल थ्रिलर लेखक भी हैं। ये पुस्तक भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा 2007 में पाकिस्तान और भारत के बीच बेंगलुरू टेस्ट मैच के दौरान लांच की गई थी। 1988 बैच आईएएस अधिकारी आरके खुल्लर लगभग पांच साल तक सीएम के प्रधान सचिव रहे हैं।

कुछ इस तरह से रही आरके खुल्लर की शिक्षा

आरके खुल्लर शिक्षा के मामले में भी आगे रहे हैं। 1984 में पंजाब विश्वविद्यालय से भौतिकी में मास्टर डिग्री के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने दी नेशनल ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी स्टडीज टोक्यो जापान से लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री भी हासिल की है। खुल्लर केंद्र और हरियाणा दोनों सरकारों में संयुक्त सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग, केंद्रीय वित्त मंत्रालय जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं। एक दौर में, उन्होंने हरियाणा के गृह सचिव का कार्यभार भी संभाला था। वह पहले नगर निगम आयुक्त और बतौर उपायुक्त (सोनीपत और रोहतक) रह चुके हैं। खुल्लर ने अपनी बेटी, अपना धन कार्यक्रम शुरू करके एमिनयोसेंटेसिस और कन्या भ्रूण हत्या की जांच करने, युवा लड़कियों के टीकाकरण और शिक्षा को बढ़ावा देने व लड़कियों के कम उम्र में विवाह से लड़ने के लिए योजनाएं तैयार की थी। 2009 में सरकार से जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन के तहत भारत की पहली व्यापक सामाजिक सुरक्षा छतरी को डिजाइन और कार्यान्वित करने के लिए उत्कृष्टता का पुरस्कार मिला, जिसमें बीमा, बचत खाते, सार्वजनिक सुविधाएं और रात्रि आश्रय शामिल थे।

कई क्षेत्रों में हाथ आजमा चुके खुल्लर, निजी स्कूल में पढ़ाया भी

हरफनमौला, मृदुभाषी और मिलनसार प्रभावी अफसर आरके खुल्लर का संबंध अंबाला की माटी से रहा है। खुल्लर ने जिंदगी में कई दौर देखे हैं। उन्होंने अंबाला के एक निजी स्कूल में पढ़ाने का काम भी किया। शिक्षा में गहरी रुचि रखने वाले खुल्लर सकारात्मक व्यक्तित्व के धनी है।

यह भी पढ़ें - Haryana : आईएएस, आईआरएस व एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी

Tags

Next Story