पंजाब के बाद हरियाणा सरकार भी विदेश जाने वाले अफसरों और कर्मियों पर सख्त, गृह मंत्री विज ने सभी विभागों से मांगा ब्योरा

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़
हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों से लंबी छुट्टी लेकर विदेश जाने वाले अफसरों, कर्मियों पर आने वाले वक्त में सख्ती होने जा रही है। हरियाणा प्रदेश के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने अपने सभी विभागों से इस तरह के कर्मियों व अफसरों का ब्योरा तलब कर लिया है। जिसके बाद में इन पर शिकंजा कसने की तैयारी है। अब बिना -अप्रूवल मिले बाहर जाने वाले कर्मियों पर भी ज्यादा सख्ती होने जा रही है, इस तरह के कुछ मामलों में मंत्री ने अफसरों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा है। यहां पर उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य पंजाब ने शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में लंबी छुट्टी लेकर विदेशों में रह रहे अफसरों, कर्मियों, शिक्षकों को नौकरी से बाहर करने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।
इधर, हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग, स्वास्थ्य महकमे, तकनीकी शिक्षा सहित सभी विभागों से विदेश जाने वाले कर्मियों, अफसरों का ब्योरा तैयार करने को कहा है। खासतौर पर मंत्री उन मामलों में ज्यादा गंभीर है, जिनमें प्री अप्रूवल मिले बिना भी काफी संख्या में डाक्टर, नर्स आदि विदेश चले जाते हैं। दूसरी ओर, लंबे अवकाश के दौरान जनता दुख तकलीफ में होती है, इस तरह के स्टाफ के कारण पद खाली भी नहीं होता और स्टाफ मौजूद भी नहीं होता। आने वाले वक्त में विज इसके लिए भी कोई मकैनिज्म तैयार करने के हक में हैं।
सबसे ऊपर स्वास्थ्य फिर उच्च शिक्षा और बाकी विभाग
विदेश जाने के मामलों में आंकड़ों पर गौर करें, तो सबसे ज्यादा सेहत विभाग से डाक्टर, नर्स., पैरामेडिकल स्टाफ जाते हैं। जिसके बाद में हायर, सेकेंडरी, प्राथमिक एजूकेशन, खेल महकमा व बाकी विभागों से जाते हैं। कुल मिलाकर आने वाले वक्त में इनका ब्योरा तैयार होने के साथ ही मंत्री इस बारे में राज्य के सीएम के साथ में विचार मंथन करेंगे।
स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा मामले
हरियाणा हायर एजूकेशन, सेकेंडरी प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर, नर्सेज और कुछ अन्य विभाग भी चिन्हित किए गए हैं, जहां से लंबा अवकाश लेकर कर्मचारी और अधिकारी विदेश चले जाते हैं। काफी मामलों में, प्री अप्रूवल की जरूरत भी महसूस नहीं करते, काफी मामलों में बाद में भी अप्रूवल ले लेते हैं। लेकिन गृह एवं सेहत मंत्री विज ने मातहत कर्मियों को साफ कर दिया है कि इस तरह के आवेदनों को उनके संज्ञान में लाएं।
आम जनता को नहीं होने देंगे तकलीफ : विज
गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज का कहना है कि मैने विभागों से इस तरह के स्टाफ की जानकारी जुटाने के लिए कहा है। लंबी लंबी छुट्टी पर जाने, प्री अप्रूवल नहीं लेने वालों के साथ में सख्ती से निपटा जाएगा। विज ने कहा कि हम जनता की दुख तकलीफों को दूर करने के लिए हैं, इसलिए लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।
पंजाब ने की सख्ती, पोर्टल पर करना होगा अप्लाई
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने लंबी छुट्टी लेकर विदेश जाने वालों पर सख्ती की शुरुआत कर दी है। इस तरह के शिक्षकों और बाकी कर्मियों की नौकरी पर तलवार भी लटक गई है। आने वाले दिनों में विदेश जाने के लिए लंबी छुट्टी लेना आसान नहीं होगा बल्कि शिक्षकों को लंबी छुट्टी के लिए ई-पोर्टल पर आवेदन देना होगा। जिसके बाद में इस तरह के आवेदन अधिकारियों तक सीमित नहीं रहकर शिक्षा मंत्री के अप्रूवल की जरूरत होगी। पहले बाद में अप्रूवल लेने जैसे कामकाज पर भी रोक लगाई गई है। अब आने वाले वक्त में अप्रवूल के बाद ही टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। 2013 से 2018 तक के आंकड़ों पर गौर करें, तो 6 साल में 304 शिक्षकों को टर्मिनेट किया जा चुका है क्योंकि ये विदेश से लौटे ही नहीं थे। इसमें 64 फीसदी महिला शिक्षक हैं। 2021-22 सत्र में 3537 शिक्षकों ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था। 2021-22 सत्र में 3537 शिक्षकों ने किया था आवेदन,1571 खारिज। इसके अलावा 2013 से 2018 तक के आंकड़ों के अनुसार 6 साल में 304 शिक्षकों को टर्मिनेट किया जा चुका है क्योंकि ये विदेश से लौटे ही नहीं थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS