इस महीनेे में बुलाया जा सकता है हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, कोविड गाइडलाइन का होगा पालन

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूरी एहतियात के बीच अगस्त या सितंबर में बुलाया जा सकता है। इसमें कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। हालांकि विधानसभा सत्र के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन विधानसभा सचिवालय से जुड़े अफसर हर बात को लेकर होमवर्क करने में जुटे हैं। सत्र शुरू करने के लिए कोरोना की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। सरकार ने सत्र के लिए अभी विधानसभा को पत्र नहीं लिखा है, लेकिन अगस्त या सितंबर में सत्र बुलाया जा सकता है।
यह बोले, डिप्टी स्पीकर
विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा का कहना है कि इस बार विधानसभा में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त होंगे। पिछली बार सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भी कड़ी कार्रवाई के लिए विधानसभा सचिवालय प्रतिबद्ध है। गंगवा का कहना है कि पूर्व में हुई घटना को लेकर रिपोर्ट एक बार फिर मंगवाई गई है। विधानसभा में हरियाणा के पूरे हिस्से को लेकर भी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
सरकार लेगी फैसला
हरियाणा विधानसभा का सत्र कब होगा इस संबंध में सरकार को ही कोई फैसला लेना है, जिसकी सूचना आने पर विधानसभा की ओर से पूरी तैयारी कर ली जाएगी। फिलहाल कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर मंद पड़ जाने के बाद आने वाले वक्त के लिए हरियाणा विधानसभा की अफसरशाही तैयारी करने में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS