हरियाणा विधानसभा सत्र : सीएम खट‍्टर ने दिया बजट पर जवाब, हंगामा और शोरगुल करते रहे विपक्षी

हरियाणा विधानसभा सत्र : सीएम खट‍्टर ने दिया बजट पर जवाब, हंगामा और शोरगुल करते रहे विपक्षी
X
---सीएम को बार-बार टोकने पर मंत्री चौधरी रंजीत सिंह ने खड़े होकर कहा कि सदन में नेता विपक्ष जिस वक्त बोलते हैं, सत्तापक्ष की ओऱ से कोई नहीं टोकता लेकिन विपक्ष लगातार नेता सदन को रोकने में लगा हुआ है।

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़

हरियाणा विधानसभा बजट-सत्र में हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सोमवार को बजट की आलोचना करने वाले विपक्षी नेताओं को एक-एक का नाम लेकर जवाब दिए साथ ही उन्होंने दोहराया कि उनकी सरकार बेहद ही संवेदनशीलता और अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। हम सभी का दायित्व बनता है कि इस तरह के लोगों तक मदद पहुंचाने का काम करें। सीएम ने साफ कहा कि बजट की एक सीमा व सीमित होता है, पुराने वक्त से अधिकांश अवसरवादी लोग, दबंग लोग फायदा उठा ले जाते हैं लेकिन हमारी सरकार अंतिम व्यक्ति तक को फायदा पहुंचाने का काम करेगी। सीएम ने कहा कि परिवार पहचान पत्र हम इसलिए लेकर आए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल को विपक्ष की ओऱ से जमकर टोका-टाकी की गई, इस दौरान इनेलो के विधायक अभय सिंह ने भी बजट पर उन्हें नहीं बोलने देने पर शोरगुल व हंगामा खड़ा कर अपनी बात रखी। इसी तरह से कांग्रेस की ओर से बार-बार कांग्रेसी विधायकों ने सदन के नेता को जमकर टोका। नेता विपक्ष भूपेंद सिंह हुडडा ने भी कईं किस्से सुनाए। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अपने जवाब में कईं शेर-ओ-शायरी सुनाई और अंत में एक किस्सा सुनाया। कुल मिलाकर सदन के नेता मनोहरलाल ने देर शाम तक चल रही कार्यवाही में बेहद ही विस्तार से अपना जवाब दिया। डेढ़ घंटे से ज्यादा सीएम जमकर बोले और बारी बारी से नाम लेकर जवाब दिया। बाद में सत्तापक्ष की ओऱ से सभी ने मेजे थपथपाकर स्वागत किया और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडडा ने अंत में उठकर भी एक बार फिर से आलोचना की व कहा कि इतना लंबा जवाब आज तक किसी ने नहीं दिया। बाद में विपक्ष के शोरगुल के बीच में बजट को पारित कर दिया गया।

सोमवार को प्रश्नकाल के साथ में सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरुआत की गई और एक घंटा तीन बजे तक प्रश्नकाल चला मंत्रियों ने अपने अपने विभागों को लेकर जवाब दिए। प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद में विपक्ष की ओऱ से जीरो अवर चलाने की मांग की गई। लेकिन स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता तैयार नहीं हुए। इस दौरान काफी देर तक शोरगुल होता रहा। बाद में एनसीआर गुरुग्राम में बिल्डिंग गिरने से हुई मौतों और इनमें होने वाले नियमों की अनदेखी को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बात रखी गई। विपक्ष और सत्तापक्ष की ओऱसे इस हादसे को लेकर चिंता जाहिर की गई।

बिल्डिंग को लेकर जेपी दलाल ने जवाब दिया औऱ विपक्ष के शोरगुल के बीच में बताया कि किस तरह से कमेटी का गठन कर जांच कराई जा रही है। उन्होंने साफ कर दिया कि इसकी रिपोर्ट के आने में तीन माह का वक्त लगेगा। इस दौरान नीरज शर्मा, नेता विपक्ष भूपेंद सिंह हुडडा, डा रघुबीर कादियान, आफताब अहमद, किरण चौधरी, बीबी बतरा आदि ने भी बात रखी। कुल मिलाकर बजट पर सीएम ने विस्तार से शिक्षा. सेहत, कृषि, बुजुर्ग पेंशन और तमाम तरह की स्कीमों को लेकर लंबी चर्चा की, इस दौरान लगातार शोरगुल टोका टाकी चलती रही। अंत में जिस वक्त बजट को पास करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी और साथ ही डिमांड को वोटिंग के लिए सदन में रखा जा रहा था, उस दौरान विपक्ष की ओऱ से शोरगुल किया लेकिन डिमांड पास कर दी गई।

अंतिम चरण की कार्यवाही में भी टोकाटाकी और शोरगुल

सदन में जिस वक्त बजट को पास किया जा रहा था, उस दौरान कांग्रेस की ओऱ से बीबी बतरा खड़े हो गए और एचपीएससी में हुए स्कैंडल पर हंगामा करना शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि वहां पर बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। बतरा जिस वक्त बजट पारित हो रहा था उस दौरान बतरा ने कहा कि एचपीएससी को दो सौ करोड़ दिया जा रहा है, हम उस पर सवाल उठा रहे हैं। बतरा ने नागर की गिरफ्तारी और पैसे के साथ में पकड़े जाने का मामला उठाया, इस दौरान डिप्टी स्पीकर के साथ में उनकी खासी बहस हुई।

सदन में गूंजा सामग्री में मिलावट खोरी का मामला

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की सोमवार की कार्यवाही के प्रश्नकाल के दौरान विधायक नारनौंद राम कुमार गौतम नई बाजार में बिकने वाले घटिया खाद्य पदार्थ और मिलावट खोरी का मामला उठाते हुए कहा कि खाद्य तेल से लगाकर घी दूध पनीर दही सभी सामान के साथ साथ महंगी शराब में भी मिलावट खोरी कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। अपना अलग अंदाज में बोलने वाले गौतम मैं इस तरह के लोगों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। इस पर मंत्री कमल गुप्ता ने जवाब दिया और कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी लगातार कार्रवाई करने में लगे हैं। सदन में अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल अंबाला शहर के तालाब और महावीर पार्क के कामकाज को लेकर सवाल उठाए जिस पर हरियाणा शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने विकास कार्यों को लेकर तक हुआ काम के बारे में जानकारी सदन पटल पर रखी। मंत्री ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लिए गए सैंपल दर्ज केसों का ब्यौरा पटल पर रखा। इसके अलावा विधायक शमशेर गोगी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने की मांग उठाई। प्रश्नकाल के दौरान जगदीश नायर मोहनलाल बड़ौली ने अपने-अपने इलाकों के मामले उठाए पुलिस पानीपत के विधायक प्रमोद विज नए शहर में चल रही अवैध मांस की दुकानों को लेकर आपत्ति उठाई और नगर निगम की ओर से इन पर कार्रवाई करने की मांग की।

डोमिसाइल पर कांग्रेसी विधायक ने उठाए सवाल

अंबाला मुलाना से विधायक वरुण चौधरी ने 5 साल के अंदर डोमिसाइल बना देने की पॉलिसी पर सवाल उठाए, तो इस पर दुष्यंत चौटाला ने अपने जवाब में स्पष्ट किया कि इंडस्ट्री में युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से यह किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस पर सदन में अपने बजट भाषण के दौरान जवाब दिया।

..और जब सदन में हंगामा व शोरगुल कर बोले अभय चौटाला

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान देर शाम तक चल रहे सदन में जिस वक्त सदन के नेता सीएम हरियाणा खड़े हुए, तो उस वक्त स्पीकर की चेयर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा बैठे हुए थे। अभय चौटाला ने बजट पर उन्हें बुलाने की जिद की व सीएम को बोलने से रोक दिया, शोरगुल व कार्यवाही रुक गई, सीएम बैठ गए। थोड़ी ही देर में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता सदन में अपनी चेयर पर आ गए, उन्होंने इनेलो विधायक अभय चौटाला को चेतावनी दी और बैठने के लिए कहा, इस पर जब उनका वक्त निकाला गया, तो राज्यपाल के अभिभाषण पर 12 मिनट का निकला। अभय चौटाला सदन में बोलते रहे कि उनकी पार्टी और उनका वक्त बोलने के लिए निर्धारित है, इसलिए रोका नहीं जाना चाहिए। अभय चौटाला द्वारा शोरगुल किए जाने और हंगामा खड़ा करने के दौरान उनकी स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से अच्छी खासी बहस और नोकझोंक हो गई। इस दौरान गुप्ता ने उन्हें पांच मिनट बोलने का वक्त दिया और सीएम को आखिरकार बैठना पड़ा बाद में अभय चौटाला लगभग आठ मिनट से ज्यादा बोले व बजट की जमकर आलोचना की। साथ ही रमलू का किस्सा सुनाते हुए कहा कि यह सरकार उसी तरह के काम कर रही है।

Tags

Next Story