हरियाणा विधानसभा का सत्र आज से, हर रोज बीस सवाल लगेंगे

हरियाणा विधानसभा का सत्र आज से, हर रोज बीस सवाल लगेंगे
X
अगस्त माह में समाप्त हुए पिछले सत्र का सत्रावसान नहीं हुआ था, इसी क्रम में गुरुवार से सत्र रखा जा रहा है। पिछली बार की तरह से इस बार भी दर्शक दीर्घा में नहीं बैठाए जाएंगे दर्शक, मीडिया के लिए हरियाणा निवास में की गई है। हरियाणा निवास में मीडिया गैलरी रखी गई है।

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का सत्र गुरुवार को दोपहर दो बजे से शुरु होगा, फिलहाल सत्र के लिए दो दिनों तक कार्यवाही चलाने को लेकर हरि झंडी हुई है। इस बीच एक बार फिर से कोरोना का संकट इस सत्र पर भी दिखाई दे रहा है। विधानसभा के तीन कर्मचारी और चार माननीय विधायक कोरोना पाजिटिव पाए गए है। इस कारण से इन सभी को आइसोलेशन में रखा जाएगा।

इस बार भी विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की ओर से सभी जिलों में जिला उपायुक्तों को अपने अपने जिले में रहने वाले विधायकों का कोविड टेस्ट कराने के लिए निर्देश दिया गया था, इसके साथ ही माननीयों से टेस्ट कराने का आग्रह किया गया है। इस तरह से इस बार अनिवार्य नहीं बल्कि वैकल्पिक कोविड-19 टेस्ट रखा गया है।

अगस्त माह में समाप्त हुए पिछले सत्र का सत्रावसान नहीं हुआ था, इसी क्रम में गुरुवार से सत्र रखा जा रहा है। पिछली बार की तरह से इस बार भी दर्शक दीर्घा में नहीं बैठाए जाएंगे दर्शक, मीडिया के लिए हरियाणा निवास में की गई है। हरियाणा निवास में मीडिया गैलरी रखी गई है।

हरियाणा विधानसभा का आने वाली 5 नवंबर से शुरू होने वाले सत्र के लिए तैयारी पूरी हो गई है। गुरुवार को 5 नवंबर दोपहर दो बजे से होने वाला सत्र पिछली बार हुए मानसून सत्र का ही हिस्सा होगा। इस बार भी दर्शक दीर्घा में दर्शकों और स्पीकर गैलरी में भी अतिथि नहीं बैठाकर विधायकों को बैठाया गया था। इस बार भी ठीक उसी तरह की व्यवस्था होगी ताकि कोविड को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर बैठने की व्यवस्था की जा सके।

विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार किया है कि उनके पास में पांच प्राइवेट बिल आए हैं। नियमानुसार से दो सप्ताह पहले मिलने चाहिए। इन बिलों को स्पीकर ने कानूनी राय के लिए एलआर के पास में भेज दिया है। इस तरह से तीन सीटिंग हुई, तो साठ सवाल कवर हो सकेंगे।

सरकार को घेरने की पूरी तैयारी : नेता विपक्ष

हरियाणा में नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद सिंह हुड्डा का कहना है कि राज्य की मनोहरलाल सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह से फेल रही है। किसान, मजदूर, व्यापारी सभी निराश बेरोजगार नौकरियों के लिए धक्के खा रहे हैं।

विपक्ष के पास में मुददे नहीं : विज

गृहमंत्री औऱ भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज का कहना है कि पहली बार हरियाणा में एक इस तरह की सरकार काम कर रही है, जिसने रिकार्ड कायम करते हुए विपक्षी विधायकों के हलकों में भी विकास के कार्यों के लिए बराबर का पैसा दिया है। हम बरौदा में भी जबरदस्त जीत दर्ज करेंगे, अभी से कांग्रेसी नेताओं का बौखलाकर आरोप लगाना भी यह बात साबित करता है।

विधानसभा में लगाई गईं सैनेटाइजर मशीनें

विधानसभा में तीन सैनेटाइजर बड़ी मशीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा भी वहां मास्क और जिन विधायकों द्वारा कोविड टैस्ट कराया गया है, उनकी रिपोर्ट पहुंच चुकी हैं। विधानसभा परिसर में दाखिल होने वाले कर्मियों औऱ अफसरों के इस बार भी कोविड टैस्ट हुए हैं।

विधायक और तीन कर्मी भी कोरोना पाॅजिटिव

हरियाणा विधानसभा के सत्र से एक दिन पहले कई विधायक कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। इसके अलावा तीन विधानसभा कर्मचारी हैं। जिसमें एक इलेक्ट्रीशियन, एक सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा कर्मचारी व एक अन्य शामिल हैं। जिन विधायकों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है, उनमें सुधीर सिंगला, बडखल से विधायक सीमा त्रिखा, शीशपाल केहरवाला, गीता भुक्कल के नाम शामिल हैं।

Tags

Next Story