दिल्ली MCD चुनाव में प्रचार के लिए उतरेंगे हरियाणा BJP नेता, हाईकमान ने लगाई ड्यूटी

दिल्ली MCD चुनाव में प्रचार के लिए उतरेंगे हरियाणा BJP नेता, हाईकमान ने लगाई ड्यूटी
X
दिल्ली विधानसभा में पड़ने वाले पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों में जहां-जहां पर हरियाणा का प्रभाव है, वहां पर नेताओं की डयूटी लगा दी गई है। दिल्ली से सटे हरियाणा एनसीआर के बड़े एरिया में जाट, अहिर सहित तमाम जातियों के अच्छे खासे वोट हैं।

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़

हिमाचल विधानसभा में प्रचार, और हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव जीतने के साथ ही अब भाजपा संगठन के नेताओं ने आगे की रणनीति भी तैयार कर ली है। भाजपा के सियासी दिग्गज नेता अब गुजरात की माटी पर जहां विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की उपलब्धियां गिनवाते हुए वोट की अपील करेंगे। वहीं दूसरी तरफ वे दिल्ली एमसीडी का चुनाव भले ही लोकल चुनाव हो उसके बाद भी इसके महत्व को समझते हुए मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने इस क्रम में शुक्रवार को टीम सहित दिल्ली पहुंचकर जहां वार्ड 31 में भाजपा प्रत्याशी बबीता डबास के पक्ष में प्रचार की तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी ओर बताया गया है कि हाईकमान की ओर से दिल्ली एमसीडी चुनाव की अहमियत को देखते हुए हरियाणा से विधायकों सियासी दिग्गजों की ड्यूटी लगा दी गई है। दिल्ली विधानसभा में पड़ने वाले पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों में जहां-जहां पर हरियाणा का प्रभाव है, वहां पर नेताओं की डयूटी लगा दी गई है। बताया गया है कि इस काम के लिए अरविंद यादव को प्रमुख बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां पर उल्लेखनीय है कि दिल्ली से सटे हरियाणा एनसीआर के बड़े एरिया में जाट, अहिर सहित तमाम जातियों के अच्छे खासे वोट हैं, दूसरा हरियाणा की माटी से संबंध होने के कारण हर चुनाव में हरियाणा से जाने वाले नेता अपनी अपनी रिश्तेदारी और जान पहचान में वोट की अपील करते हैं, जो पार्टी के लिए काफी फायदे का सौदा है।

Tags

Next Story