चंडीगढ़ में हरियाणा BJP विधायक दल की बैठक, सीएम मनोहर ने शीतकालीन सत्र और बजट पर किया मंथन

चंडीगढ़। हरियाणा भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की विशेष बैठक का आयोजन मंगलवार की शाम को मुुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान बजट को लेकर सीएम ने सभी विधायकों से सुझाव मांग लिए हैं, इसके अलावा इस दौरान शीतकालीन सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति पर मंथन किया गया। बैठक के बाद में मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के 26 से शुरु होने वाले शीतकालीन सत्र पर विचार विमर्श किया गया। विधायकों से हरियाणा के बजट को लेकर अपने सुझाव, फीडबैक समय से देने को कहा गया है ताकि उनको बजट में शामिल कर सकें।
सीएम ने बताया कि विधायकों के साथ नगर पालिका और नगर परिषद के प्रस्तावित चुनावों लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा चिरायु योजना को लेकर फीडबैक लिया गया कार्ड बनाने के कामकाज को तेज करने का कदम भी उठाया जाएगा। इसके अलावा 20 दिसबर को हिसार में रैली का प्रस्ताव भी है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव की इस सप्ताह घोषणा की जा सकती है, कुरुक्षेत्र में चुनाव होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर भी इस दौरान चर्चा हुई और आने वाले वक्त में ज्यादा कठोर कदम उठाए जाएंगे।
ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया था, जिसको काफी हद तक सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस बांड पालिसी का मुद्दा संसद में विपक्ष की ओऱ से उठाया गया, लेकिन यह प्रदेश का विषय है, देश का विषय नहीं है। इस क्रम में अगर केंद्र की ओऱ से कोई निर्देश आए भी, तो उसका पालन करेंगे। एमबीबीएस के विद्यार्थी जब मौखिक तौर पर पांच साल सेवा देने को तैयार हैं, तो लिखित में देने में समस्या नहीं होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS